अरब देश की करेंसी बदलने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले वेस्ट बंगाल निवासी 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अरब देश की करेंसी बदलने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले वेस्ट बंगाल निवासी 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

रूपयों की आवश्यकता होना बताते हुये अरब देश की करेंसी बदलने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले वेस्ट बंगाल निवासी 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में।



जबलपुर
|अरब देश की करेंसी बदलने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले वेस्ट बंगाल निवासी 2 आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना लार्डगंज में आज दिनाॅक 15-6-21 को सावन सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी भानतलैया बकरा मण्डी के समाने हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह मछली बेचने का काम करता है,आज शाम 4-45 बजे अपने मामा शेरू से मिलने रानीताल आया था, वह शाम 4-45 बजे रानीताल चौराहे पर था तभी 2 व्यक्ति उसके पास आये और बोले हम पश्चिम बंगाल से आये है। हमारे पास भारतीय रूपये नहीं हैं, हमारे पास अरब देश के नोट दिरहम है, एक दिरहम की कीमत भारत में 20 रूपये के बराबर है, हमारे पास दिरहम में 50-50 रूपये के नोट है, हमें भारतीय रूपयों की बहुत जरूरत है, हम आपको 50 दिरहम का नोट जिसकी कीमत 1 हजार रूपये है 200 रूपये मे दे देंगे। तब उसने कहा कि उसके पास 2 हजार रूपये ही है, तो उन लोगों ने उसे 50-50 दिरहम के 10 नोट देने का कहकर एक झोले मे रखे रूमाल मे बंधे दिरहम के नोट उपर से दिखाये और झोले मे हाथ डालकर रूमाल मे से दिरहम के नोट मुट्ठी मे बांध कर उसकी जेब मे डाल दिये व बोले कि यह चौराहे पर मत देखना सभी लोग देखते हैं, पुलिस पकड़ लेगी, एैसा कहते हुये दोनों चले गये बाद मे उसने कुछ दूर जाकर देखा तो उन दोनों के द्वारा उसे दिरहम नोट न देकर  कागज देते हुये धोखाधड़ी की गयी है। रिपोर्ट पर धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश पतासाजी करते हुये हुलिये के अधार पर 2 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम मोह. इकबाल पिता मोह. सिराज उम्र 30 वर्ष निवासी नदिया थाना नदिया जिला शांतिपुर वेस्ट बंगाल एवं कोकिन शेख पिता खालिक शेख उम्र 36 वर्ष निवासी फैंसी मार्केट मोहल्ला थाना इकबालपुर जिला खिरदीपुर वैस्ट बंगाल बताये देानों को अभिरक्षा मे लेते हुये थाना लाया गया एंव सघन पूछताछ की तो दिरहम चेंज करने के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किये, कब्जे से 50-50 के 7 दिरहम के नोट, एवं भारतीय करेंसी के नगदी 2 हजार रूपये जप्त करते हुये और भी वारदातों के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर पकड़ने में थाना लार्डगंज के उप निरीक्षक अनिल मिश्रा, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, आरक्षक रवि सागर पाण्डे, अनिल सिंह, अजय जैन, मानस उपाध्याय, रूस्तम अली, महिला आरक्षक किशोरी की सराहनीय भूमिका रही।