केन्द्रीय जेल से 19 आजीवन कारावासित एवं 3 परिवीक्षा लायसेंस पर बंदी हुए रिहा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

केन्द्रीय जेल से 19 आजीवन कारावासित एवं 3 परिवीक्षा लायसेंस पर बंदी हुए रिहा


केन्द्रीय जेल से 19 आजीवन कारावासित एवं 3 परिवीक्षा लायसेंस पर बंदी हुए रिहा कुल 22 बंदियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य शासन ने माफी देकर किया सशर्त रिहा।


जबलपुर |नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल परिसर में आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 19 आजीवन कारावासित एवं तीन परिवीक्षा लायसेंस पर पूर्व में रिहा बंदियों सहित कुल 22 बंदियों को राज्य शासन ने माफी उपरांत जेल से सशर्त रिहा किया। सर्वप्रथम 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेल उप महानिरीक्षक, रेन्ज एवं जेल अधीक्षक श्री गोपाल प्रसाद ताम्रकार द्वारा केन्द्रीय जेल प्रांगण में ध्वजारोहण उपरांत जेल बंदियों द्वारा जेल बैण्ड से राष्ट्रगान का वादन भी किया गया।

जेल उप महानिरीक्षक, रेन्ज एवं जेल अधीक्षक गोपाल प्रसाद ताम्रकार द्वारा परेड की सलामी उपरांत केन्द्रीय जेल में स्थापित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की शयन पटि्टका पर पुष्पांजलि समर्पित कर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाकर समस्त बंदियों-कर्मचारियों तथा देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई तथा सशर्त रिहा होने वाले बंदियों को नव जीवन की शुभकामनाएं दी गई। स्वतंत्रता के अमृत उत्सव के शुभारम्भ अवसर पर जेल में परिरूद्ध सभी सजायाफ्ता बंदियों को पात्रता अनुसार सात दिवस की माफी सजा में छूट प्रदान की गई।