रहवासी क्षेत्र में ऑयल रखने तथा बेचने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

रहवासी क्षेत्र में ऑयल रखने तथा बेचने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में

थाना माढ़ोताल पुलिस की कार्यवाही, रहवासी क्षेत्र में ऑयल रखने तथा बेचने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में।



थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पांडे शर्मा के नेतृत्व में टीम के द्वारा रहवासी क्षेत्र में ऑयल रखकर बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है।


जबलपुर|रहवासी क्षेत्र में ऑयल रखने तथा बेचने वाले दो आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दिनाँक 23/09/2021 को थाना माढ़ोताल में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग कसौंधन नगर में ज्वलनशील पदार्थ आयल घर के अंदर भारी मात्रा में स्टोर कर रखे हैं। तथा स्टोर किए हुए आईल को डिब्बों में पैक कर बाजार में  बेचते है जिससे कभी भी कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती है । सूचना पर तत्काल माढ़ोताल पुलिस द्वारा  मुखबिर के बताए अनुसार स्थान कसौधन नगर में आशीष यादव के मकान में दबिश दी गई, मौके पर दो व्यक्ति रोहित कुमार खत्री उम्र 39 वर्ष निवासी 255/1 न्यू रामनगर थाना आधारताल तथा संजेश कुमार हरदहा  उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम मानेगाँव तहसील नैनपुर जिला मण्डला हाल-कसौधन नगर थाना माढ़ोताल के उपस्थित मिले। सूचना से अवगत कराते हुए कमरे को चेक करने पर कमरे के अंदर 05 ड्रम आयल से भरे हुए  व 900ML के आयल से भरे 70 डिब्बे जिसमे मैक्स स्पीड का लेवल लगा है तथा  01  मशीन ड्रम से आयल निकालने वाली, आयल नापने का लीटर, 01  सील पैकिंग मशीन, खाली प्लास्टिक के 400 नग डिब्बे 900ML वाले व 03 लीटर वाले प्लास्टिक के 50 डिब्बे रखे हुए मिले। रहवासी क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ ऑयल को असावधानी पूर्वक रखना पाए जाने पर जप्त किया जाकर मकान को  सील किया गया है । उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना माढ़ोताल में  धारा 285 भादवि 3-7 आवश्यक वस्तु अधि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । 


जप्तशुदा संपत्ति - ज्वलनशील पदार्थ 5 ड्रम व 70 नग  एक लीटर वाली कुपियों भरा हुआ  670 लीटर आयल व आयल निकालने की मशीन कुल कीमती 2 लाख 50 हजार रुपए का।



पकड़े गए आरोपी - 1- रोहित कुमार खत्री पिता स्व.ओमप्रकाश खत्री उम्र 39 वर्ष निवासी 255/1 न्यू रामनगर थाना आधारताल जिला जबलपुर


2 - संजेश कुमार हरदहा पिता रेवती प्रसाद हरदहा उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम मानेगाँव तहसील नैनपुर 

जिला मण्डला हाल-कसौधन नगर थाना माढ़ोताल जिला जबलपुर

उल्लेखनीय भूमिका – उपरोक्त कार्यवाही किए जाने में थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पांडे शर्मा, उपनिरीक्षक यदुवंश मिश्रा, सउनि दयाशंकर सेन, प्र आरक्षक हिमलेश, महेश पांडे, आरक्षक सुदीप व दिनेश की सराहनीय भूमिका रही।