नोबेल फ़िज़िक्स: ब्लैक होल पर शोध के लिए तीन वैज्ञानिकों को मिला फ़िज़िक्स का नोबेल पुरस्कार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

नोबेल फ़िज़िक्स: ब्लैक होल पर शोध के लिए तीन वैज्ञानिकों को मिला फ़िज़िक्स का नोबेल पुरस्कार

 बाएं से दाएं: रोजर पेनरोज़, रेनहार्ड जेंज़ेल, एंड्रिया गेज़

तीन वैज्ञानिकों को ब्लैक होल को समझने के लिए किए गए उनके उल्लेखनीय कार्य पर साल 2020 का फ़िज़िक्स का नोबेल पुरस्कार दिया गया है.

रोजर पेनरोज़, रेनहर्ड जेंज़ेल, एंड्रिया गेज़ के नाम का ऐलान स्टॉकहोम में किया गया.

फ़िज़िक्स पुरस्कार कमेटी के प्रमुख डेविड हैविलैंड ने बताया, ''इस साल का अवॉर्ड ब्रह्मांड के सबसे अनोखी चीज़ को सेलिब्रेट कर रहा है.''

ब्लैक होल ब्रह्मांड का वह हिस्सा है जहां गुरुत्वाकर्षण इतना ज़्यादा है कि लाइट भी इस क्षेत्र से वापस नहीं आ सकती.

ब्रिटेन में जन्में भौतिक विज्ञानी रोजर पेनरोज़ ने दिखाया कि ब्लैक होल अल्बर्ट आइंस्टीन के जनरल रिलेटिविटी के सिद्धांत का ज़रूरी परिणाम था.

नोबेल समिति के सदस्य उल्फ डेनियलसन के अनुसार, पेनरोज़ ने "ये कहने के लिए सैद्धांतिक नींव रखी कि ये वस्तुएं मौजूद हैं. यदि आप उनकी तलाश करें तो उन्हें पा सकते हैं.

''रेनहार्ड जेनज़ेल और एंड्रिया गेज़ ने हमारी आकाशगंगा: मिल्की-वे के केंद्र में एक सुपरमैसिव ब्लैक होल का अभी तक सबसे ठोस सबूत प्रदान किया है.''

'इन्होंने पाया कि यह विशालकाय चीज़, जिसे सैजिटेरस A* कहते हैं.'

लॉस एंजिल्स (यूसीएलए) के कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय से अमरीकी प्रोफ़ेसर गेज़ ने इस सम्मान पर कहा, "मैं पुरस्कार प्राप्त करने के लिए रोमांचित हूं और मैं नोबेल पुरस्कार (भौतिकी) जीतने के लिए चौथी महिला होने का दायित्व बहुत गंभीरता से लेती हूं."

,