ढाबे मे पिस्टल देखते समय चली गोली घायल सुनील पटेल मेडिकल कालेज मे उपचारार्थ भर्ती गैर इरादतन हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज मुख्य आरोपी एवं ढाबा संचालक सहित 3 आरोपी 6 घंटे के भीतर पुलिस गिरफ्त में
थाना बरेला में आज दिनाॅक 16-8-2020 को सुबह लगभग 11 बजे रमेश पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी तिलहरी तालाब मोहल्ला थाना गोराबाजार ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह खेती का काम करता है। दिनाॅक 15-8-2020 को रात 12 बजे के लगभग आनंद ढाबा का नौकर रामकिशोर एवं रविन्द्र पटेल उसके घर आये और उसे बताये कि आपको सुनील पटेल परसवाड़ा वाले आनंद ढाबा मे जो गौर के पास बाईपास रोड पर है बुला रहे है तो उसने उनसे कहा कि क्यो तो उन्होनें कुछ नहीं बताया। वह उसी समय आनंद ढाबा पहुंचा तो आनंद पटेल ने बताया कि आपका लड़का सुनील अपने दोस्तों धीरज पटेल निवासी बलवारा , शैंकी मिश्रा निवासी सिविल लाईन संजु शिवहरे निवासी कटियाघाट के साथे ढाबे के बाहर बैठकर खाना खा रहे थे तिलहरी का संजू पटेल अपने दोस्तों के साथ ढाबे के अंदर बैठकर खाना खा रहा था तभी शैंकी मिश्रा ने सुनील पटेल को एक पिस्टल सुनील पटेल की वैगनार कार मे रखने को दिया सुनील पटेल उस पिस्टल को लेकर उसे तथा तिलहरी वाले संजू पटेल को लेकर ढाबे के पीछे वाले कमरे में गया तथा हाथ मे पिस्टल लेकर दिखाने लगा तथा पिस्टल संजू के हाथ मे दिया संजू भी पिस्टल उलट-पलट कर देख रहा था तभी उससे पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली चल गयी जो सुनील पटेल के पेट मे लगी गोली लगते ही सुनील पटेल जोर जोर से चिल्लाने लगा तभी शैंकी मिश्रा और उसके दोस्त भी कमरेे तरफ दौड़े और ढाबे मे बैठे लोगों मे भगदड़ मच गयी घायल सुनील को उसके दोस्त संजु शिवहरे ने पकड़कर अपनी स्कार्पियो में बैठाकर विक्टोरिया अस्पताल फिर मेडिकल कालेज ले गया वह बहुत घबरा गया था इसलिये तुरंत पुलिस को खबर नहीं किया। थोड़ा ठीक लगने पर आपको बुलाकर बता रहा हूं । उसका बेटा सुनील पटेल गोली लगने से मेडिकल कालेज मे उपचारार्थ भर्ती है। घटना दिनाॅक 15-8-2020 के रात 11 से 11-30 बजे के बीच की है लाॅकडाउन आदेश रात 10 बजे से प्रभावशील था ढाबा मालिक आनंद पटेल द्वारा लाॅकडाउन समय के बाद भी ढाबा खोलकर लोगों को खाना खिलाया जा रहा था एवं कोरोना नामक वैश्विक महामारी के समय उपेक्षापूर्ण कार्य कर शासकीय आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा था रिपोर्ट पर संजू पटेल शैंकी मिश्रा, आनंद पटेल, ढाबे मे काम करने वाले सुरेश दास रामकिशोर चक्रवर्ती धीरज पटेल संजू शिवहरे के विरूद्ध धारा 308,188,269,170 भादवि एवं 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया। घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर डाॅ. संजीव उइके एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अपूर्वा किलेदार के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी बरेला श्री सुशील चैहान एवं चैकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक नितिन पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये गोली चलाने वाल मुख्य आरोपी संजू उर्फ संजय पटेल पिता नन्हेंलाल पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी तिलहरी गोराबाजार, ढाबा मालिक आनंद पटेल पिता रामेश्वर पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी परसवाड़ा बरेला एवं ढाबे में काम करने वाले राम किशोर चक्रवर्ती पिता विष्णु चक्रवर्ती उम्र 18 वर्ष निवासी बड़ी पौड़ी जिला कटनी को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये फरार शैंकी मिश्रा सुरेश दास, धीरज पटेल संजू शिवहरे की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- घटना की जानकारी लगते ही आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर 6 घंटे के भीतर पकड़ने में थाना प्रभारी बरेला श्री सुनील चैहान, चैकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक नितिन पाण्डे सहायक उप निरीक्षक हृदयानंद मिश्रा प्रधान आरक्षक उदय सिंह आरक्षक सतीष द्विवेदी मुकेश झारिया की सराहनीय भूमिका रही।
थाना बरेला में आज दिनाॅक 16-8-2020 को सुबह लगभग 11 बजे रमेश पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी तिलहरी तालाब मोहल्ला थाना गोराबाजार ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह खेती का काम करता है। दिनाॅक 15-8-2020 को रात 12 बजे के लगभग आनंद ढाबा का नौकर रामकिशोर एवं रविन्द्र पटेल उसके घर आये और उसे बताये कि आपको सुनील पटेल परसवाड़ा वाले आनंद ढाबा मे जो गौर के पास बाईपास रोड पर है बुला रहे है तो उसने उनसे कहा कि क्यो तो उन्होनें कुछ नहीं बताया। वह उसी समय आनंद ढाबा पहुंचा तो आनंद पटेल ने बताया कि आपका लड़का सुनील अपने दोस्तों धीरज पटेल निवासी बलवारा , शैंकी मिश्रा निवासी सिविल लाईन संजु शिवहरे निवासी कटियाघाट के साथे ढाबे के बाहर बैठकर खाना खा रहे थे तिलहरी का संजू पटेल अपने दोस्तों के साथ ढाबे के अंदर बैठकर खाना खा रहा था तभी शैंकी मिश्रा ने सुनील पटेल को एक पिस्टल सुनील पटेल की वैगनार कार मे रखने को दिया सुनील पटेल उस पिस्टल को लेकर उसे तथा तिलहरी वाले संजू पटेल को लेकर ढाबे के पीछे वाले कमरे में गया तथा हाथ मे पिस्टल लेकर दिखाने लगा तथा पिस्टल संजू के हाथ मे दिया संजू भी पिस्टल उलट-पलट कर देख रहा था तभी उससे पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली चल गयी जो सुनील पटेल के पेट मे लगी गोली लगते ही सुनील पटेल जोर जोर से चिल्लाने लगा तभी शैंकी मिश्रा और उसके दोस्त भी कमरेे तरफ दौड़े और ढाबे मे बैठे लोगों मे भगदड़ मच गयी घायल सुनील को उसके दोस्त संजु शिवहरे ने पकड़कर अपनी स्कार्पियो में बैठाकर विक्टोरिया अस्पताल फिर मेडिकल कालेज ले गया वह बहुत घबरा गया था इसलिये तुरंत पुलिस को खबर नहीं किया। थोड़ा ठीक लगने पर आपको बुलाकर बता रहा हूं । उसका बेटा सुनील पटेल गोली लगने से मेडिकल कालेज मे उपचारार्थ भर्ती है। घटना दिनाॅक 15-8-2020 के रात 11 से 11-30 बजे के बीच की है लाॅकडाउन आदेश रात 10 बजे से प्रभावशील था ढाबा मालिक आनंद पटेल द्वारा लाॅकडाउन समय के बाद भी ढाबा खोलकर लोगों को खाना खिलाया जा रहा था एवं कोरोना नामक वैश्विक महामारी के समय उपेक्षापूर्ण कार्य कर शासकीय आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा था रिपोर्ट पर संजू पटेल शैंकी मिश्रा, आनंद पटेल, ढाबे मे काम करने वाले सुरेश दास रामकिशोर चक्रवर्ती धीरज पटेल संजू शिवहरे के विरूद्ध धारा 308,188,269,170 भादवि एवं 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया। घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर डाॅ. संजीव उइके एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अपूर्वा किलेदार के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी बरेला श्री सुशील चैहान एवं चैकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक नितिन पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये गोली चलाने वाल मुख्य आरोपी संजू उर्फ संजय पटेल पिता नन्हेंलाल पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी तिलहरी गोराबाजार, ढाबा मालिक आनंद पटेल पिता रामेश्वर पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी परसवाड़ा बरेला एवं ढाबे में काम करने वाले राम किशोर चक्रवर्ती पिता विष्णु चक्रवर्ती उम्र 18 वर्ष निवासी बड़ी पौड़ी जिला कटनी को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये फरार शैंकी मिश्रा सुरेश दास, धीरज पटेल संजू शिवहरे की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- घटना की जानकारी लगते ही आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर 6 घंटे के भीतर पकड़ने में थाना प्रभारी बरेला श्री सुनील चैहान, चैकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक नितिन पाण्डे सहायक उप निरीक्षक हृदयानंद मिश्रा प्रधान आरक्षक उदय सिंह आरक्षक सतीष द्विवेदी मुकेश झारिया की सराहनीय भूमिका रही।