भोपाल : पुलिस विभाग में 26 TI बने DSP, गृह विभाग ने जारी किया आदेश। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

भोपाल : पुलिस विभाग में 26 TI बने DSP, गृह विभाग ने जारी किया आदेश।

मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां 26 सब-इंस्पेक्टर (टीआई) को कार्यवाहक उप-पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर पदोन्नत किया गया है।


गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद इन अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।




जिन पुलिस इंस्पेक्टर्स को DSP बनाया गया है, उसमें जिला इकाई में पदस्थ 18, SAF के 2, रेडियो के 1 और रक्षित निरीक्षक संवर्ग के 5 यानि कुल 26 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।



MP-भोपाल |मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों को प्रमोशन की सौगात मिली है, एमपी गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि 26 टीआई का प्रमोशन करके उन्हें कार्यवाहक डीएसपी नियुक्त किया गया है. गृह विभाग ने सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी हैं, कई पुलिस अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. बता दें कि लंबे समय से मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में प्रमोशन की बात चल रही थी, जिसके बाद अब विभाग ने आदेश जारी करना शुरू कर दिया है, माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पुलिस विभाग में और भी प्रमोशन हो सकते हैं जो ऊपर से लेकर नीचे तक की रैंक में होंगे।



जारी आदेश में विनिता गिल, ऊषा राय, संजय मिश्रा, आनंद चौहान, दीपा खरे, अजय कुमार पंवार, पकंज द्विवेदी, आशीष भट्टाचार्य, अरविंद सिंह दांगी, उमेश कुमार तिवारी, प्रवीण कुमार चढ़ोकर, मंजुला मिश्रा, ब्रजेश कुमार मालवीय, राम स्नेही चौहान, रीना पांडे, मनोज कुमार सिंह, ओमप्रकाश अहीर, सौरभ त्रिपाठी, प्रदीप सिंह तोमर, राजेन्द्र कुमार सिंह, मनोज बैंस, लालबहादुर बौद्ध, रेखा सिंह परिहार, लवली सोनी, हेमंत कुमार बरहैया और सुनील कुमार दीक्षित के नाम शामिल हैं।


एमपी के अलग-अलग जिलों में नियुक्तियां 


मध्यप्रदेश गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में पुलिस विभाग ने जिन 26 टीआई को कार्यवाहक डीएसपी बनाया है. उन्हें प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भेजा गया है. जबकि एक जिले से दूसरे जिले में नियुक्तियां भी की गई है. कुछ सीनियर अधिकारियों की भोपाल और इंदौर में भी नियुक्तियां हुई हैं, जबकि कुछ को बड़े-बड़े संभागों में भेजा गया है।

सभी को कार्यवाहक डीप्रमोशन की प्रक्रिया हुई शुरू 


बता दें कि मध्यप्रदेश में सभी विभागों में अब प्रमोशन की प्रक्रिया चालू हो गई है. क्योंकि सामान्य प्रशासन विभाग ने भी प्रमोशन के धीरे-धीरे तैयारी की है. दरअसल, मोहन सरकार ने 9 सालों से प्रमोशनों पर लगी रोक को हटा दिया है. जिसके बाद विभागों में भी प्रमोशन की प्रक्रिया चालू हो गई है।आदेश में कहा गया है कि शर्तो के आधार पर 'कार्यवाहक उपपुलिस अधीक्षक' के रूप में प्रभार सौंपे जाने संबंधी आगामी कार्यवाही की जाकर पालन प्रतिवेदन इस विभाग को उपलब्ध कराए जाने का कष्ट करें. यानि जल्द ही अधिकारियों को अब जिम्मेदारियां संभालनी होगी।


प्रमोशन की प्रक्रिया हुई शुरू 


बता दें कि मध्यप्रदेश में सभी विभागों में अब प्रमोशन की प्रक्रिया चालू हो गई है. क्योंकि सामान्य प्रशासन विभाग ने भी प्रमोशन के धीरे-धीरे तैयारी की है. दरअसल, मोहन सरकार ने 9 सालों से प्रमोशनों पर लगी रोक को हटा दिया है. जिसके बाद विभागों में भी प्रमोशन की प्रक्रिया चालू होगी।