अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार : 1 देशी पिस्टल 1 कारतूस जप्त,क्राईम ब्रांच तथा थाना बेलबाग की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी को देशी पिस्टल एवं कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।
जबलपुर | कमर में पिस्टल खोंसकर वारदात करने निकले अपराधी को CRIME BRANCH ने रंगे हाथ धर लिया, इस घटनाक्रम के संबंध में थाना प्रभारी बेलबाग राजकुमार खटीक ने बताया कि दिनांक 29-4-25 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक रात के अंधेरे में विश्वकर्मा मंदिर के बाजू वाली गली बढ़ई मोहल्ला में लाल रंग की हाफ टीशर्ट तथा नीले रंग का पेंट पहने एक पिस्टल लिये खड़ा है कोई गंभीर घटना करने की फिराक मे है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलबाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम विमल उर्फ आयुश शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी बढ़ई मोहल्ला फूटाताल थाना हनुमानताल बताया जो तलाशी लेने पर कमर में दाहिने तरफ देशी पिस्टल खोसे तथा पेंट की दाहिने जेब में एक कारतूस रखे मिला। आरोपी के कब्जे से देशी पिस्टल तथा कारतूस के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपी का अवैध फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला वीरेन्द्र सिंह, मन्नू सिंह, सत्यसेन, आरक्षक त्रिलोक पारधी, राजेश महात्रे, विनय सिंह एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल तथा थाना बेलबाग के प्रधान आरक्षक शेर सिंह, कविन्द्र, आरक्षक अजीत, प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।