मोटरसाइकिल पर सवार पांच नकाबपोश लुटेरे कट्टे की नोंक पर बैंक से 12 किलो ग्राम सोने चांदी और 5 लाख 70 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए।
MP- जबलपुर| जबलपुर के सिहोरा खितौला इलाके में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक को निशाना बनाते हुए लुटेरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बता दें की यह बैंक नेशनल हाइवे से सटा हुआ है,नेशनल हाइवे से सटे इस बैंक से मोटरसाइकिल पर सवार पांच नकाबपोश लुटेरे कट्टे की नोंक पर बैंक से 12 किलोग्राम सोना और 5 लाख 70 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सुबह 9 बजे वारदात को दिया अंजाम एसपी सूर्यकांत शर्मा
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
यह सनसनीखेज घटना सुबह करीब 9 बजे की है। बैंक खुलने के बाद जब कर्मचारी अपना काम शुरू ही कर रहे थे, तभी पांच हथियारबंद बदमाश अचानक बैंक के अंदर घुस आए। उन्होंने बैंक में मौजूद सभी कर्मचारियों को कट्टे दिखाकर धमकाया और उन्हें बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया।
लुटेरों ने बेहद कम समय, यानी सिर्फ 15 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बड़ी ही आसानी से बैंक का लॉकर खोला और उसमें रखा सारा सोना और नकद लूट लिया। लूट के बाद, लुटेरे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर तेजी से हाईवे की तरफ भाग निकले।
कर्मचारी और ग्राहकों को किया कमरे में बंद
बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर मैनेजर को धमकाते हुए स्ट्रॉन्ग रूम खुलवाया। लूट के बाद खतरे का सायरन बजाया गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सीएसपी भगत गांठोरिया ने बताया कि बदमाशों ने पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने शुरू की तलाश, नाकेबंदी जारी
लूट की सूचना मिलते ही सिहोरा और खितौला थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की। पुलिस ने बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक ने पूरे जिले में नाकेबंदी के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस ने जल्द ही लुटेरों को पकड़ने का दावा किया है। हालांकि, दिनदहाड़े हुई इस बड़ी लूट ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।