जबलपुर घर में ही काम करने आये कारपेंटर ने उड़ाये 4 लाख 10 हजार रूपये पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर घर में ही काम करने आये कारपेंटर ने उड़ाये 4 लाख 10 हजार रूपये पुलिस ने किया गिरफ्तार


 घर में कारपेंटर का काम करने वाले ने चुराये थे रूपये, आरोपी कारपेंटर गिरफ्तार , चुराये हुये नगद 4 लाख 10 हजार रूपये जप्त


जबलपुर : थाना गोरखपुर अपराध क्र. -575/202 धारा 380 भादवि


 गिरफ्तार आरोपी- प्रीतम शर्मा पिता रामकुमार शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी स्नेह नगर लिंक रोड मदनमहल।


 जप्ती- नगदी 4 लाख 10 हजार रुपये एवं एक घड़ी ।


                    थाना गोरखपुर में दिनाॅक 29-10-2020 को शाम 4-15 बजे अनमोल ग्रोवर उम्र 30 वर्ष निवासी रतन कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह चार्टेड एकाउंटेंट है उसके घर मे मरम्मत, पेंटिंग व फर्नीचर का काम चल रहा है, लोगों का आना जाना है । दिनाॅक 27-10-2020 को शाम 5 बजे मकान मरम्मत की पेमेंट के लिये 4 लाख 10 हजार रूपये एक काले रंग के चेन लगे बैग के अंदर रख दिया था उक्त बैग मे ही 2 सफेद शर्ट, 1 टीशर्ट, 1 घडी  भी रखी थी उक्त बैग को एक लकड़ी की  अलमारी मे रखकर चाबी ड्राज मे रख दिया था । दिनाॅक 28-10-2020 को शाम 7 बजे अलमारी खोला तो देखा कि अलमारी मे रखा रूपयो वाला बैग गायब था कोई अज्ञात चोर बैग जिसमे नगद 4 लाख 10 हजार रूपये रखे थे चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।


                      पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा भा.पु.से. द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पतासाजी कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण  गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं  नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा द्वारा थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पाण्डे के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

                        दौरान विवेचना गठित टीम द्वारा अनमोल ग्रोवर के घर मे काम करने वाले कामगारों से पूछताछ की गई। दौरान पूछताछ के कारपेंटर प्रीतम शर्मा पर संदेह होनें पर आज सुबह मदनमहल स्टेशन से कारपेंटर प्रीतम शर्मा पिता रामकुमार शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी स्नेह नगर लिंक रोड मदनमहल को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो प्रीतम शर्मा ने बताया कि अनमोल ग्रोवर द्वारा प्रतिदिन आलमारी में रखे बैग से रूपये निकालकर कामगारों का पेमेंट किया जाता था, बैग मे अधिक रूपये देखकर लालच आ जानें से मौके का फायदा उठाकर उसनें आलमारी से बैग सहित रुपए चुराकर अपनें घर में छिपा कर रख दिये हैं , प्रीतम शर्मा  की निशादेही पर  घर से  चुराया हुआ बैग जिसमे नगदी 4 लाख 10 हजार रुपए रखे हुये हैं जप्त करते हुये  प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


 उल्लेखनीय भूमिका-  पूछताछ कर चोरी गये 4 लाख 10 हजार रूपये की बरामदगी मे थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पांडे, पीएसआई उमेश करोड़े, आरक्षक संतोष जाट, रत्नेश राय, संदीप पाल, हेमंत पटेल, सतीश शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।