शराब के लिए पैसे न देने पर तीन युवकों ने पेट में घोंप दिया चाकू पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

शराब के लिए पैसे न देने पर तीन युवकों ने पेट में घोंप दिया चाकू पुलिस ने किया गिरफ्तार


 प्राणघातक हमला एवं शराब पीने के लिये रूपयों की मांग कर चाकू से हमला करने वाले  फरार तीनों आरोपी युवक 24 घंटे के अंदर चाकू खोंसे पकड़े गये


जबलपुर: थाना गढ़ा में दिनांक 3-12-2020 को दोपहर मेें लड़िया मौहल्ला में झगड़ा होने एवं घायल को उपचार हेतु मेडिकल काॅलेज लाये जाने की सूचना पर मेडिकल काॅलेज पहुंची पुलिस को घायल सचिन रैकवार उम्र 30 वर्ष निवासी लड़िया मौहल्ला गढ़ा ने बताया था कि वह ड्रायवरी करता है आज दोपहर लगभग 2 बजे रामायण मंदिर अपने घर से जा रहा था, रास्ते में रविदास हनुमान जी मंदिर के पास अंकित अहिरवार, शुभम अहिरवार तथा तरूण अहिरवार तीनों  पत्थर फैंक रहे थे  उसने उन लोगों को पत्थर फैंकने से मना किया तो तीनों नाराज होकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे, उसने गाली देने से मना किया तो शुभम अहिरवार ने उसका हाथ पकड़ा तरूण अहिरवार ने धक्का दे दिया और अंकित अहिरवार ने उसे जान से मारने की नियत से चाकू से पेट में हमला कर चोट पहुॅचा दी तथा तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।  रिपोर्ट पर आरोपी अंकित अहिरवार, शुभम अहिरवार तथा तरूण अहिरवार के विरूद्ध धारा 294, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

               वहीं थाना गढ़ा दिनाॅक 03-12-2020 को रामबाबू पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी शास्त्री नगर बाजनामठ ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह आज दोपहर में गोटिया जी की हवेली से गढ़ा बाजार जा रहा था, जैसे ही दोपहर 2-30 बजे चिकनी कुआँ के सामने मेन रोड पर पहुंचा जहाॅ पर अंकित अहिरवार, शुभम अहिरवार तथा तरूण अहिरवार मिले जो उसका रास्ता रोक कर बोले  कि गैस वितरित कर बहुत पैसा कमाते हो, हमें शराब पीने के लिये 2 हजार रूपये दो,  उसने रूपये देने से मना किया तो तीनों उसके साथ गालीगलौज करने लगे, विरोध करने पर शुभम ने उसे पकड़ लिया तथा तरूण ने थप्पड़ मारे एवं अंकित अहिरवार ने उस पर चाकू से हमला कर हाथ में चोट पहुंचा दी है।  रिपोर्ट पर आरोपी अंकित अहिरवार, शुभम अहिरवार तथा तरूण अहिरवार के विरूद्ध धारा 341,294,327,324,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

              पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं  नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा रोहित काशवानी (भा.पु.से.)  द्वारा  थाना प्रभारी गढ़ा  राकेश तिवारी  के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

                 गठित टीम के द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करते हुये सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। दौरान तलाश के आज दिनाॅक 4-12-2020 को  विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दबिश देते हुये  शुभम अहिरवार पिता राजेश अहिरवार उम्र 22 वर्ष को लड़िया मोहल्ला से एवं छोटे भाई  अंकित अहिरवार पिता राजेश अहिरवार उम्र 20 वर्ष को चिकनी कुआँ से तथा तरूण अहिरवार पिता संतोष अहिरवार उम्र 19 वर्ष को छुई खदान से पकड़ा गया, तलाशी लेने पर तीनों कमर मे चाकू खोंसे मिले, कब्जे से चाकू जप्त करते हुये तीनों के विरूद्ध प्रथक-प्रथक 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उपरोक्त पंजीबद्ध दोनों अपराधों में विधिवत गिरफ्तारी की जाकर दिनाॅक 5-12-2020 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।