दो शातिर नकबजन कटोरा और नागिन को पुलिस ने किया गिरफ्तार 4 लाख रूपये कीमत का सोना चांदी जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

दो शातिर नकबजन कटोरा और नागिन को पुलिस ने किया गिरफ्तार 4 लाख रूपये कीमत का सोना चांदी जप्त

दो शातिर नकबजन गिरफ्तार थाना रांझी क्षेत्र  में हुई 4 चोरियों का खुलासा,  चुराये हुये सोने चांदी के  4 लाख रूपये कीमती जेवर जप्त



रांझी पुलिस के द्वारा 2 शातिर नकबजनों को पकड़ते हुये चोरी गये 4 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

 जबलपुर | दिनांक 05.04.2021 को मानेगांव क्षेत्र में शातिर नकबजन अशोक चौधरी उर्फ अशोक कटोरा उम्र 42 वर्ष एवं सोनू चौधरी उर्फ नागिन उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी अमखेरा गोहलपुर को चोरी की नियत से संदेहास्पद अवस्था में घूमते पकड़ा गया, दोनों को थाने लाकर सघन पूछताछ की गयी तो दोनों ने अपने दो अन्य साथियों अशोक चौधरी उर्फ कबाड़ी निवासी कांचघर व राकेश चौधरी निवासी चेरीताल के साथ मिलकर थाना रांझी क्षेत्र में विगत 5 माह में 4 सूने मकान का ताला तोडकर रांझी क्षेत्र के मानेगाॅव एवं बिलपुरा कालोनी में चोरी की वारदात करना स्वीकार किये । अशोक कटोरा व सोनू उर्फ नागिन की निशादेही पर घर में छुपाकर रखे सोने के जेवर 1 हार, 3 चेन, 3 मंगलसूत्र , 3 जोड झुमकी, 4 लाक वाली चूडी, 5 नाक के फूल, 2 अंगूठी एवं चांदी की 8 जोडी पायल, 3 जोडी बच्चों की पायल, 1 खुसना  कीमती करीबन 4 लाख रूपये के तथा ताला तोड़ने हेतु उपयेाग में लायी जाने वाली एक राॅड जिसका एक सिरा मुडा हेै को  जप्त करते हुये दोनों आरोपियों की थाना रांझी में पंजीबद्ध अपराध क्र. 132/21, 133/21, 177/21, 315/21 धारा 457, 380 भा.द.वि. के चारों प्रकरणों में विधिवत  गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।

अन्य दो आरोपी साथी अशोक चौधरी उर्फ कबाड़ी एवं राकेश चौधरी के घर पर दबिष दी गई जो दोनों आरोपी फरार है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है, दोनों आरोपियों के पकड़े जाने पर और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

 

उल्लेखनीय भूमिका - उप निरीक्षक राहुल काकोडिया, सहायक उप निरीक्षक गनपतलाल, प्रधान आरक्षक कैलाश मिश्रा, आरक्षक प्रदीप तिवारी, वीरेन्द्र पटेल व अर्पित की सराहनीय भूमिका रही।