कोरोना के आगे आमजन मस्त-प्रशासन पस्त, इस शहर में तेजी से बढ़ा संक्रमण - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कोरोना के आगे आमजन मस्त-प्रशासन पस्त, इस शहर में तेजी से बढ़ा संक्रमण

जबलपुर। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में जबलपुर शहर का प्रशासन पस्त नजर आ रहा है। आठ दिन में कोरोना संक्रमित की संख्या में 61.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिले में 25 जुलाई को 1004 कोरोना संक्रमित में थे, जो 8 दिन बाद बढ़कर 1369 हो गए। यानी इस बीच 365 संक्रमित बढ़े। जिले में 17 जुलाई को 733 संक्रमित थे, जो 14 जुलाई को 226 बढ़कर 959 हो गए। इस अवधि में करीब 28 कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति प्रतिदिन मिल रहे थे। यह औसत 25 जुलाई से एक अगस्त के बीच बढ़कर करीब 46 संक्रमित प्रतिदिन हो गया है। इस अवधि में संक्रमण दर की गति बढऩे के मामले में जबलपुर शहर ने भोपाल को भी पीछे छोड़ दिया है। इसी दौरान प्रदेश में 12 प्रतिशत और भोपाल में 36 प्रतिशत की दर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े। जबकि जिले में संक्रमण की दर प्रदेश से पांच और भोपाल से लगभग दोगुनी है। कोरोना से बचाव के उपाय और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखने से संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है। एक परिवार या अपार्टमेंट में एक साथ कई सदस्य संक्रमित मिले रहे है। इससे नए केस तेजी से बढ़ रहे है। कई संक्रमितों के अस्पताल देर से पहुंचने और समय पर उपचार नहीं मिलने से सांसें उखड़ रही हैं। जिले में अप्रैल से 25 जुलाई के बीच करीब चार माह में 24 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई थी। अभी 26 जुलाई से 4 अगस्त के बीच 9 की जिंदगी कोरोना ने छीन ली है।
इसलिए चिंता बढ़ी
जबलपुर शहर में 17 से 24 जुलाई की तुलना में 25 जुलाई से 1 अगस्त, 2020 के बीच कोरोना तेजी से फैला है। उसके बाद 1 से 5 अगस्त के बीच प्रतिदिन पचास से ज्यादा नए पॉजिटिव केस मिलते रहे। इस दौरान दो बार लॉकडाउन था। वीकेंड पर 24 जुलाई की रात 8 बजे से 27 जुलाई की सुबह 5 बजे तक और फिर 31 जुलाई की रात 8 बजे से 3 अगस्त की सुबह 5 बजे तक कम्प्लीट लॉकडाउन था। संक्रमण की रोकथाम के लिए कुछ प्रतिबंधों को 3 से 5 अगस्त के बीच भी जारी रखा गया। प्रतिबंध के बीच कोरोना संक्रमण के बढऩें से चिंता बनी हुई है। अब जबकि गुरुवार से नाइट कफ्र्यू का समय कम होने के साथ ही कई अन्य गतिविधियां शुरु होना है, ऐसे में कोरोना के लगातार बढ़तें मामले चिंता का सबब बनें हुए है।