संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत दिलाने वाले केशवानंद भारती का निधन - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत दिलाने वाले केशवानंद भारती का निधन



कासरगोड : संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत दिलाने वाले संत केशवानंद भारती का रविवार को निधन हो गया। पुलिस ने बताया कि केरल निवासी संत केशवानंद भारती श्रीपदगवरु का इदानीर मठ में उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से 79 साल की उम्र में निधन हो गया। पुलिस ने कहा, ‘‘हमें मिली सूचना के मुताबिक रविवार तड़के करीब 3 बजकर 30 मिनट पर उनका निधन हुआ।’’ उल्लेखनीय है कि चार दशक पहले भारती ने केरल भूमि सुधार कानून को चुनौती दी थी, जिसपर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत दिया और यह फैसला शीर्ष अदालत की अब तक सबसे बड़ी पीठ ने दिया था। इसमें 13 न्यायधीश शामिल थे।केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य मामले पर 68 दिन तक सुनवाईकेशवानंद भारती बनाम केरल राज्य मामले पर 68 दिन तक सुनवाईकेशवानंद भारती बनाम केरल राज्य मामले पर 68 दिन तक हुई थी सुनवाईकेशवानंद भारती बनाम केरल राज्य मामले पर 68 दिन तक सुनवाई हुई थी और अब तक उच्चतम न्यायालय में सबसे अधिक समय तक किसी मुकदमे पर चली सुनवाई के मामले में यह शीर्ष पर है। इस मामले की सुनवाई 31 अक्टूबर 1972 को शुरू हुई और 23 मार्च 1973 को सुनवाई पूरी हुई। भारतीय संवैधानिक कानून में इस मामले की सबसे अधिक चर्चा होती है। मद्रास उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के चंद्रू से इस मामले के महत्व के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘केशवानंद भारती मामले का महत्व इसपर आए फैसले की वजह से है, जिसके मुताबिक संविधान में संशोधन किया जा सकता है, लेकिन इसके मूल ढांचे में नहीं।’’