जबलपुर : मंगलवार 17 नवम्बर को कोरोना संक्रमित पाये गये व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है । कोरोना संक्रमित मिले इन व्यक्तियों में शास्त्री विहार त्रिमूर्ति नगर निवासी 41 वर्षीय पुरूष, आदर्श नगर नर्मदा रोड निवासी 10 वर्ष का बालक, स्टेडियम के पास राईट टॉउन निवासी 38 वर्षीय पुरूष, आइडियल स्टेट ग्वारीघाट रोड निवासी 24 वर्षीय युवक, एसबीआई के सामने तुलाराम चौक निवासी 82 वर्षीय पुरूष, मेडिकल कॉलेज की 26 वर्षीय चिकित्सक, चंद्रमोहन नगर निवासी 50 वर्षीय पुरूष, मेडिकल कॉलेज डीन ऑफिस में कार्यरत 40 वर्षीय पुरुष, डॉक्टर्स कॉलोनी निवासी 42 एवं 78 वर्षीय पुरूष, चेतराम की मढ़िया के पीछे गढा रोड रानीताल चौक निवासी 55 वर्षीय पुरूष, कल्लू तिवारी प्रसाद के घर के पास हनुमानताल निवासी 40 वर्षीय पुरूष, भानतलैया खेरमाई वार्ड निवासी 80 वर्षीय महिला, काली मंदिर के पास सरदार नगर करमेता निवासी 58 वर्षीय महिला, अतुल विहार राइट टॉउन निवासी 18 वर्षीय युवती, गली नम्बर सोलह केंट निवासी 48 वर्षीय महिला, जयप्रकाश नगर आधारताल निवासी 31 वर्षीय महिला, सेंट्रल जेल का 18 वर्षीय युवक, शासकीय कन्या शाला बरगी निवासी 62 वर्षीय पुरूष, मिलेट्री हॉस्पिटल में उपचाररत 67 वर्षीय महिला, मिलेट्री हॉस्पिटल में उपचाररत 70 वर्षीय पुरूष, भीम नगर ग्वारीघाट निवासी 40 वर्षीय महिला, चांदमारी कांचघर निवासी 42 वर्षीय पुरूष, डी वन बिहार तुलाराम चौक निवासी 15 वर्षीय बालिका एवं 47 वर्षीय महिला, द्वारका नगर रांझी निवासी 85 व 60 वर्षीय पुरूष, पार्क के पास स्नेह नगर निवासी 47 वर्षीय पुरूष, उखरी रोड के पास रानीताल श्मशानघाट निवासी 24वर्षीय युवक, मदनमहल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, कृषि उपज मंडी के सामने मनमोहन नगर निवासी 68 वर्षीय महिला, चन्दन कॉलोनी गढा निवासी 38 वर्षीय पुरूष, एसबीआई कॉलोनी निवासी 35, 41 व 60 वर्षीय पुरूष, धनवन्तरी नगर निवासी 36 वर्षीय पुरूष, कृषि उपज मंडी निवासी 49 वर्षीय पुरूष तथा गोपाल मंदिर बाई का बगीचा निवासी 49 वर्षीय महिला शामिल है ।

Home
Unlabelled
जबलपुर 24 घंटों के दौरान कोरोना पोजिटिव पाये गये संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है
जबलपुर 24 घंटों के दौरान कोरोना पोजिटिव पाये गये संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है
जबलपुर : मंगलवार 17 नवम्बर को कोरोना संक्रमित पाये गये व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है । कोरोना संक्रमित मिले इन व्यक्तियों में शास्त्री विहार त्रिमूर्ति नगर निवासी 41 वर्षीय पुरूष, आदर्श नगर नर्मदा रोड निवासी 10 वर्ष का बालक, स्टेडियम के पास राईट टॉउन निवासी 38 वर्षीय पुरूष, आइडियल स्टेट ग्वारीघाट रोड निवासी 24 वर्षीय युवक, एसबीआई के सामने तुलाराम चौक निवासी 82 वर्षीय पुरूष, मेडिकल कॉलेज की 26 वर्षीय चिकित्सक, चंद्रमोहन नगर निवासी 50 वर्षीय पुरूष, मेडिकल कॉलेज डीन ऑफिस में कार्यरत 40 वर्षीय पुरुष, डॉक्टर्स कॉलोनी निवासी 42 एवं 78 वर्षीय पुरूष, चेतराम की मढ़िया के पीछे गढा रोड रानीताल चौक निवासी 55 वर्षीय पुरूष, कल्लू तिवारी प्रसाद के घर के पास हनुमानताल निवासी 40 वर्षीय पुरूष, भानतलैया खेरमाई वार्ड निवासी 80 वर्षीय महिला, काली मंदिर के पास सरदार नगर करमेता निवासी 58 वर्षीय महिला, अतुल विहार राइट टॉउन निवासी 18 वर्षीय युवती, गली नम्बर सोलह केंट निवासी 48 वर्षीय महिला, जयप्रकाश नगर आधारताल निवासी 31 वर्षीय महिला, सेंट्रल जेल का 18 वर्षीय युवक, शासकीय कन्या शाला बरगी निवासी 62 वर्षीय पुरूष, मिलेट्री हॉस्पिटल में उपचाररत 67 वर्षीय महिला, मिलेट्री हॉस्पिटल में उपचाररत 70 वर्षीय पुरूष, भीम नगर ग्वारीघाट निवासी 40 वर्षीय महिला, चांदमारी कांचघर निवासी 42 वर्षीय पुरूष, डी वन बिहार तुलाराम चौक निवासी 15 वर्षीय बालिका एवं 47 वर्षीय महिला, द्वारका नगर रांझी निवासी 85 व 60 वर्षीय पुरूष, पार्क के पास स्नेह नगर निवासी 47 वर्षीय पुरूष, उखरी रोड के पास रानीताल श्मशानघाट निवासी 24वर्षीय युवक, मदनमहल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, कृषि उपज मंडी के सामने मनमोहन नगर निवासी 68 वर्षीय महिला, चन्दन कॉलोनी गढा निवासी 38 वर्षीय पुरूष, एसबीआई कॉलोनी निवासी 35, 41 व 60 वर्षीय पुरूष, धनवन्तरी नगर निवासी 36 वर्षीय पुरूष, कृषि उपज मंडी निवासी 49 वर्षीय पुरूष तथा गोपाल मंदिर बाई का बगीचा निवासी 49 वर्षीय महिला शामिल है ।
Share This
About Jai Bharat Express