देखें VIDEO - शातिर बदमाश एवं भू-माफिया कज्जू उर्फ कदीर के उपर पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध कब्जे को किया नेस्तनाबूत - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

देखें VIDEO - शातिर बदमाश एवं भू-माफिया कज्जू उर्फ कदीर के उपर पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध कब्जे को किया नेस्तनाबूत


जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही

शातिर बदमाश एवं भू-माफिया  कज्जू उर्फ कदीर जिसके विरुद्ध 24 अपराध हत्या प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, मारपीट एवं धोखाधड़ी आदि के पंजीबद्ध है , के द्वारा दूसरे की 21 हजार 520 वर्गफुट जमीन जिसकी कीमती लगभग 2 करोड़ रुपये है, पर कब्जा कर बनाए जा रहे 10 ड्यूप्लैक्स जिसकी निर्माणधीन लागत लगभग 01 करोड़ रुपये है को जमींदोज करते हुये कब्जा की हुई भूमि को कराया गया कब्जामुक्त।

 

                   

इसी क्रम में आज दिनांक 30-3-21 को कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में थाना अधारताल अंतर्गत ग्राम गर्दा में शातिर बदमाश एवं भू-माफिया कज्जू उर्फ अब्दुल कदीर खान निवासी आदर्श कालोनी कुरैशी मार्बल कुरैशी के पीछे अधारताल के द्वारा रद्दी चौकी निवासी मुन्ना लाल रजक की जमीन 21 हजार 520 वर्गफुट जिसकी कीमती लगभग 02 करोड़ रुपये है, पर गुण्डा गर्दी करते हुए कब्जा कर बनाए जा रहे 10 ड्यूप्लैक्स जिसकी निर्माणाधीन लागत लगभग 01 करोड़ रुपये है को जमींदोज करते हुये मुन्ना लाल रजक की कब्जा की हुई जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।


उल्लेखनीय है कि शातिर बदमाश एवं भू-माफिया कज्जू उर्फ कदीर के विरुद्ध 24 अपराध, थाना अधारताल में 10 अपराध- हत्या का प्रयास,आर्म्स एक्ट, बलवा कर मारपीट, तोडफोड़, कालोनाईजर एक्ट एवं धोखाधड़ी आदि के एवं थाना गोहलपुर में 3 अपराध- विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, घर में घुसकर मारपीट तथा थाना हनुमानताल में 3 अपराध- विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं थाना घमापुर में 6 अपराध - विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, मारपीट, आम्र्स एक्ट तथा थाना ओमती एवं गढ़ा में 1-1 अपराध हत्या का प्रयास एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के पंजीबद्ध है ।
शातिर बदमाश एवं भू-माफिया कज्जू उर्फ कदीर वर्तमान में अधारताल के 2 प्रकरण अपराध क्रमांक 38/21 धारा 294(ग) भादवि, मध्यप्रदेश नगर पालिका निगम एक्ट 1956 एवं अपराध क्रमांक 74/21 धारा 420,467,468,506,447,34 भादवि के प्रकरण  में फरार चल रहा है, उक्त दोनों प्रकरणों में गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर  द्वारा 5-5 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया है।



विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान एस.डी.एम. ऋषभ जैन, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल अशोक तिवारी, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जयसवाल थाना प्रभारी अधारताल शैलेश मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के. गौतम, थाना प्रभारी घमापुर दिलीप श्रीवास्तव, थाना प्रभारी पनागर आर.के. सोनी हमराह बल के साथ तथा नगर निगम का अतिक्रमण अमला मौजूद था।