मरीजों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले बारह निजी अस्पतालों का पंजीयन निरस्त
जबलपुर |मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने फायर एनओसी और अन्य मापदंडों को पूरा नहीं करने वाले शहर के 12 निजी अस्पतालों का पंजीयन निरस्त कर दिया है।
12 निजी अस्पतालों का पंजीयन निरस्त
जगदीश चिल्ड्रल हॉस्पिटल,जीवन ज्योति हॉस्पिटल(डॉ. ए.के.जैन), डॉ. कावेरी शॉ विजया वूमेन क्लीनिक एण्ड हॉस्पिटल, प्राची नर्सिंग होम, कुमार हॉस्पिटल (डॉ. कपिल कुमार ), स्टाफ हॉस्पिटल, निर्मल हॉस्पिटल, शाफिया हॉस्पिटल, अभिनंदन हॉस्पिटल, आदर्श हॉस्पिटल, कामाख्या हॉस्पिटल एवं सरकार हॉस्पिटल शामिल है ।