जबलपुर के इन 12 निजी अस्पतालों के पंजीयन हुये निरस्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर के इन 12 निजी अस्पतालों के पंजीयन हुये निरस्त

 

मरीजों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले बारह निजी अस्पतालों का पंजीयन निरस्त



फायर एनओसी नहीं होने तथा पंजीयन की शर्तों में कमी पाये जाने पर अस्पताल का पंजीयन निरस्त


जबलपुर |मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने फायर एनओसी और अन्य मापदंडों को पूरा नहीं करने वाले शहर के 12 निजी अस्पतालों का पंजीयन निरस्त कर दिया है।


12 निजी अस्पतालों का पंजीयन निरस्त

जगदीश चिल्ड्रल हॉस्पिटल,जीवन ज्योति हॉस्पिटल(डॉ. ए.के.जैन), डॉ. कावेरी शॉ विजया वूमेन क्लीनिक एण्ड हॉस्पिटल, प्राची नर्सिंग होम, कुमार हॉस्पिटल (डॉ. कपिल कुमार ), स्टाफ हॉस्पिटल,  निर्मल हॉस्पिटल, शाफिया हॉस्पिटल, अभिनंदन हॉस्पिटल, आदर्श हॉस्पिटल,  कामाख्या हॉस्पिटल एवं सरकार हॉस्पिटल शामिल है ।