होली में मटन बिरयानी की पार्टी में पंडितो को क्यों बुलाया, इसके बदले में युवक को मौत के घाट उतार दिया था,और फरार हो गए थे,पुलिस ने दबोच लिया - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

होली में मटन बिरयानी की पार्टी में पंडितो को क्यों बुलाया, इसके बदले में युवक को मौत के घाट उतार दिया था,और फरार हो गए थे,पुलिस ने दबोच लिया

थाना माढोताल अंतर्गत पार्टी में गालीगलौज करने पर वापस जाते समय रास्ते में रोककर मारपीट करने पर जांघ में मारा था चाकू, घायल की हो गयी थी मृत्यु।




          दोनों आरोपी गिरफ्तार

1-रज्जन दुबे पिता रामदास दुबे उम्र 34 वर्ष निवासी शिवधाम कॉलोनी आईटीआई माढ़ोताल 

2-दीपक पिता स्व.कुंजीलाल दुबे उम्र 40 वर्ष निवासी जगदीश अखाड़ा के पास रानीताल।



घटना में प्रयुक्त चाकू एवं कार जप्त


जप्ती - घटना में प्रयुक्त चाकू , सेल्टोस कार क्रमांक एमपी 20 सीएम 4677


   मृत नंदकिशोर खटीक उम्र 28 वर्ष 




MP -जबलपुर |होली में मटन बिरयानी पार्टी में पंडितो को क्यों बुलाया,ये बोल इतना चुभा की पार्टी में हुए मामूली विवाद मे 28 वर्षीय युवक नंदकिशोर खटीक को दो युवको ने बीच सड़क पर रोककर उसकी जाँघ में चाकू घोंप दिया,जिससे युवक की मौत हो गई, और युवक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे, पुलिस ने विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर दोनो को दबोच लिया है,पुलिस ने बताया की थाना माढोताल में दिनाँक 9-3-23 की रात लगभग 00-15 बजे सचिन खटीक उम्र 32 वर्ष निवासी न्यू अम्बेडकर नगर चण्डालभाटा थाना गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्राईवेट काम करता है।  दिनाँक 8-3-23 को उसके बड़े पापा के लड़के जुगलकिशोर खटीक कठौंदा से दोपहर लगभग 2 बजे अपने दोस्त दिनेश साहू की पार्टी से आये और उसे एवं नंदकिशोर खटीक को बोले कि मेरे मित्र दिनेश साहू ने राय साहब की साईड गणेश परिसर में पार्टी दी है तुम लोग जाना चाहो तो चले जाओ तो हम लोग दोपहर लगभग 3-30 बजे दिनेश साहू की पार्टी में राय साहब की साईड गणेश परिसर कठौंदा प्लाट के पास पहुंचे जहॉ पर बहुत लोग थे, उसे एवं नंदकिशोर को पार्टी में देखकर रज्जन दुबे एवं रज्जन दुबे का साथी भड़क गये और हम लोगों से विवाद कर गाली गलौज करने लगे, पार्टी में सभी लोग नशे थे। हम लोग अपनी मोटर सायकल से अपने घर जाने लगे कठौंदा मृत पशु शव गृह के सामने शाम लगभग 4 बजे रज्जन दुबे अपने साथी के साथ मिला और दोनों हम लोगों के साथ मारपीट करने लगा, नंदकिशोर खटीक की जांघ में रज्जन दुबे ने चाकू से हमलाकर चोट पहुॅचा दी, नंदकिशोर खटीक को पहले स्वास्तिक अस्पताल फिर मेडिकल कॉलेज लेकर गये, जहां डाक्टर ने चैक कर ब्लडिंग अधिक होने के कारण से नंदकिशोर खटीक उम्र 28 वर्ष की मृत्यु हो जाना बताया।

                

क्षेत्रीय पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, तलाशी के दौरान आज दिनाँक 10/03/2023 को विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी रज्जन दुबे अपने एक साथी के साथ अपने घर पर आया हुआ है। सूचना पर रज्जन दुबे के घर शिवधाम कॉलोनी में दबिश दी, पुलिस को आता देख 2 लोग भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूछने पर दोनो ने अपने नाम रज्जन दुबे एवं दीपक दुबे बताया।


दोनों को अभिरक्षा में लेकर थाने लाया गया एवं पूछताछ की गयी तो आरोपी रज्जन दुबे ने बताया कि होली के दिन दिनेश साहू ने कचरा प्लांट के पास राय साहब के प्लॉट पर पार्टी दिया था, जिसमें बिरयानी वगैरह बनी थी,पार्टी में वह अपने साढू भाई दीपक के साथ गया हुआ था। उस पार्टी में उपस्थित लोगो ने जब उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम रज्जन दुबे बताया तो वहाँ उपस्थित लोगो ने कहा कि बिरयानी की पार्टी में पंडितों को क्यो बुलाया है, और गाली गलौज करने लगे उसे बुरा लगा, गाली गलौज होते देख हम लोग वहाँ से अपनी किया सेलटोस कार से जाने लगे। हम जैसे ही मृत पशु शव गृह के सामने पहुँचे तो पार्टी में उपस्थित कुछ लोगो ने हम लोगो को वहाँ रोक लिया और हम लोगो से हाथ मुक्के से मारपीट  करने लगे, इसी बीच उसके साढ़ू भाई दीपक दुबे ने अपने पास से चाकू निकाला और उनमें से एक व्यक्ति को जाँघ में तेजी से चाकू मार दिया, जिससे उस व्यक्ति की जांघ से कट कर खून निकलने लगा, घायल के साथी ने घायल का नाम नंदकिशोर लिया था, उस व्यक्ति को खून निकलता देख हम लोग अपनी किया सेलटोस कार से वहाँ से भाग गए थे। आरोपी रज्जन दुबे पिता रामदास दुबे उम्र 34 वर्ष निवासी शिवधाम कॉलोनी आईटीआई माढ़ोताल जिला जबलपुर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार किया सेलटोस कार क्रमांक एमपी 20 सीएम 4677 व दीपक दुबे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर दोनों आरोपियेां को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।