गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए न केवल विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, बल्कि पाकिस्तान और विपक्ष पर तीखे शब्दों में निशाना भी साधा।
प्रधानमंत्री ने कहा, "अब यह देश प्रॉक्सी वॉर नहीं सहता। आप सीधे युद्ध कर रहे थे।" यह बयान पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के विरुद्ध भारत की बदली हुई रणनीति की ओर संकेत करता है।
मोदी ने 1961 की ऐतिहासिक घटनाओं की चर्चा करते हुए नई पीढ़ी को सच्चाई से अवगत होने की अपील की और कहा कि “कैसे इस देश को बर्बाद किया गया था, उसे समझना होगा।”
जल संसाधनों पर भी उन्होंने अधिकार की बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के डैम से कचरा हटाया जा रहा है, ताकि पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। इस दौरान उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था में आई प्रगति का भी उल्लेख किया और बताया कि भारत 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।