दंतेवाड़ा, 19 जून। सार्वजनिक स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा की दिशा में एक अहम पहल करते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मंगलवार को बचेली के मुख्य बाजार में सघन निरीक्षण अभियान चलाया। अधिकारी सुस्मित देवांगन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान फल विक्रेताओं की दुकानों से खुले में रखे फल, गंदगी, और एक्सपायरी खाद्य पदार्थ जब्त किए गए।
अधिकारियों ने दुकानदारों को फलों पर किसी भी रसायन या प्रतिबंधित रंग के उपयोग से सख्ती से परहेज करने की हिदायत दी है। देवांगन ने स्पष्ट कहा कि आगे भी यदि इस तरह की लापरवाही पाई जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टीम ने दुकानदारों के खाद्य लाइसेंस व स्वच्छता प्रमाणपत्रों की भी जाँच की। कई दुकानदारों को तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यह कदम उपभोक्ता स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में देखा जा रहा है।