नई दिल्ली। 12 जून की वो शाम जब अहमदाबाद में एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हुआ, तब न सिर्फ एक तकनीकी चूक सामने आई बल्कि देश की जांच व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए। ब्लैक बॉक्स जिसे हर विमान की 'स्मृति' कहा जाता है, वह इतना झुलस गया कि भारत में उसके डेटा को पढ़ पाना नामुमकिन हो गया।
अब इस ब्लैक बॉक्स को अमेरिका भेजा जा रहा है जहां नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड की लैब में उसकी जांच होगी। ब्लैक बॉक्स के दो हिस्से—पायलट की बातचीत को रिकॉर्ड करने वाला वॉयस रिकॉर्डर और टेक्निकल डेटा रिकॉर्ड करने वाला फ्लाइट रिकॉर्डर—भीषण गर्मी में डैमेज हो गए हैं।
इस जांच से यह उम्मीद की जा रही है कि हादसे की असली वजह सामने आए और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Home
Unlabelled
आग से झुलसा ब्लैक बॉक्स बोलेगा अब अमेरिका में, विमान हादसे की परतें खुलेंगी