'तस्कर का प्लेन गेम'—सोना छोड़कर भागा, फिर उसी सीट पर लौटा, लेकिन पकड़ा गया! - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

'तस्कर का प्लेन गेम'—सोना छोड़कर भागा, फिर उसी सीट पर लौटा, लेकिन पकड़ा गया!



2 करोड़ का सोना लेकर एक तस्कर ने वो कर दिखाया जो फिल्मों में भी मुश्किल लगता है! अबू धाबी से सोना लाकर उसने उसे प्लेन की सीट के नीचे छिपा दिया और मुंबई एयरपोर्ट से आराम से बाहर निकल गया।
इसके बाद उसने प्लेन को ऑनलाइन ट्रैक किया और कोलकाता से उसी फ्लाइट में उसी सीट पर दोबारा चढ़ गया! लेकिन इस बार उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। चेन्नई एयरपोर्ट पर अफसरों ने उसे दबोच लिया।
तस्कर के पास से दो फर्जी आधार कार्ड और करीब 2 किलो सोना बरामद हुआ है।
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि इतना खतरनाक खेल वो कर कैसे पाया?