नई दिल्ली। देश में कोरोना एक बार फिर दस्तक दे रहा है, लेकिन इस बार आंकड़े भले छोटे हैं, दर्द उतना ही बड़ा है।
5976 एक्टिव केस भले ही राहत दें, लेकिन 116 लोगों की जान जा चुकी है। हर एक मौत एक परिवार की दुनिया उजाड़ गई है।
बुधवार को फिर तीन परिवारों पर ग़म टूटा — दिल्ली में दो और केरल में एक जान गई।
केरल में सबसे ज्यादा 1309 केस हैं और 37 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण अब 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच चुका है।
डॉक्टरों की अपील है — लक्षण नजर आएं तो जांच जरूर कराएं, मास्क लगाएं और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें।

Home
Unlabelled
कम हुए कोरोना के केस, लेकिन 116 परिवारों की बुझ गईं उम्मीदें