नई दिल्ली। दिल्ली में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है! क्लासरूम निर्माण में हुए कथित घपले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को 37 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
जिन स्थानों पर कार्रवाई की गई, उनमें ठेकेदारों, निजी कंपनियों और सप्लायर्स के दफ्तर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, ये छापे दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच की एफआईआर के बाद मारे गए हैं, जिसमें दिल्ली के पूर्व मंत्रियों तक का नाम शामिल है।
सूत्रों की मानें तो करोड़ों रुपये के इस घोटाले में टेंडर में गड़बड़ी से लेकर बिल फर्जीवाड़ा और निर्माण कार्य में भारी ओवरचार्जिंग तक के पक्के सबूत मिले हैं। ईडी की टीमें डिजिटल डिवाइसेस और दस्तावेज़ जब्त कर रही हैं।