नई दिल्ली | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद डॉ. शशि थरूर ने एक ऐसा वक्तव्य दिया है, जो न केवल विचारोत्तेजक है, बल्कि समूची राजनीतिक व्यवस्था के लिए आत्मचिंतन का अवसर भी देता है। कोच्चि में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा — "किसी भी राजनेता की पहली निष्ठा देश के प्रति होनी चाहिए, न कि केवल अपनी पार्टी के प्रति।"
थरूर का यह बयान ऐसे समय आया है, जब देश की राजनीति अक्सर वैचारिक कठोरता, दलगत पूर्वग्रह और संवादहीनता से ग्रस्त दिखती है। उनके शब्द एक उदार, जिम्मेदार और राष्ट्रवादी सोच का परिचायक हैं, जो दलगत दीवारों से परे जाकर राष्ट्रीय हित की बात करता है।
राजनीति: साधन बनाम उद्देश्य
थरूर ने ज़ोर देकर कहा कि “राजनीतिक दल केवल एक माध्यम हैं, कोई अंतिम लक्ष्य नहीं। देश अगर सुरक्षित, समृद्ध और एकजुट नहीं रहेगा, तो पार्टियों की प्रासंगिकता भी समाप्त हो जाएगी।” यह बयान एक बुनियादी सच्चाई को सामने लाता है — कि सत्ता में आने का साधन, देश की सेवा का जरिया होना चाहिए, न कि खुद में उद्देश्य।
"गद्दारी" का तमगा या विवेक की आवाज़?
थरूर ने बड़ी बेबाकी से कहा — “जब हम राष्ट्रीय मुद्दों पर विपक्षी दलों से संवाद की वकालत करते हैं, तब कुछ लोग इसे पार्टी से गद्दारी कहने लगते हैं। यही आज की राजनीति की सबसे बड़ी त्रासदी है।”
उनका यह वाक्य भारत में बनते उस माहौल की ओर इशारा करता है जहाँ संवाद और सहमति की जगह शोर और आरोप ने ले ली है। यहाँ दल से मतभिन्नता को देशद्रोह के समकक्ष रख दिया जाता है।
'ऑपरेशन सिंदूर' और मोदी सरकार की विदेश नीति पर प्रशंसा — थरूर क्यों बने कांग्रेस के भीतर चर्चा का विषय?
गौरतलब है कि हाल ही में थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति, विशेषकर ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीयों की सफल सुरक्षित वापसी की सराहना की थी। उन्होंने सेना और सरकार के समन्वय की खुले दिल से प्रशंसा की थी। इस पर पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी देखी गई थी।
लेकिन थरूर अपनी जगह डटे हैं। उनका कहना स्पष्ट है — "राष्ट्रीय सरोकारों पर ईमानदारी से समर्थन देना किसी भी सच्चे लोकतांत्रिक की जिम्मेदारी है, न कि अपराध।"
एकजुटता की पुकार: संकट में राजनीति नहीं, राष्ट्र सर्वोपरि
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विशेष तौर पर इस बात पर बल दिया कि संकट के समय राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को पीछे छोड़कर देशहित में एकजुटता दिखानी चाहिए। “मुकाबला मतों का हो सकता है, लेकिन जब देश संकट में हो, तब साथ चलना ही सच्ची देशभक्ति है।”
क्या थरूर की बात राजनीति को नई दिशा दे सकती है?
शशि थरूर का यह वक्तव्य एक गूढ़ संदेश लिए हुए है। वह न किसी सरकार की चाटुकारिता कर रहे हैं, न अपनी पार्टी से विद्रोह। बल्कि वे एक ऐसा वैचारिक मूल प्रस्तुत कर रहे हैं, जो लोकतंत्र को गहराई देता है।
उनकी यह टिप्पणी आने वाले समय में कांग्रेस समेत अन्य दलों के लिए यह सोचने का अवसर बन सकती है कि क्या पार्टी की नीतियों में भी लचीलापन और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को समावेश करना जरूरी है?