मंगलवार 28 जुलाई की ब्रीफिंग में अपडेट देते जबलपुर कलेक्टर श्री भरत यादव जी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मंगलवार 28 जुलाई की ब्रीफिंग में अपडेट देते जबलपुर कलेक्टर श्री भरत यादव जी

कलेक्टर भरत यादव ने आज मंगलवार की ब्रीफिंग में कोरोना सबंधी अपडेट देते हुये बताया कि मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा थेरेपी की व्यवस्थायें लगभग पूरी हो चुकी हैं । उन्होंने कोरोना से स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों से प्लाज्मा डोनेट करने का आग्रह करते हुये कहा कि वे इसके लिये कल से ही मेडिकल कॉलेज के डॉ नीरज जैन से सम्पर्क कर सकतें हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना से स्वस्थ हुये व्यक्ति अपना प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना के गम्भीर मरीजों का जीवन बचाने में मदद कर सकते हैं । श्री यादव ने ब्रीफिंग में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को ब्रेक करने अनलॉक - दो के तहत दी गई छूटों को इस बार शनिवार और रविवार के साथ-साथ सोमवार को भी शामिल कर लगातार तीन दिन का विराम देने पर विचार किया जा रहा है । इस बारे में  अंतिम फैसला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से चर्चा करने के बाद शीघ्र ही लिया जायेगा ।