एक्सपायरी डेट के सामानों पर डिजीटल मशीन से नई डेट डालकर बाजार में सामान बेचकर अवैध लाभ कमाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, फरार 1 की तलाश - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

एक्सपायरी डेट के सामानों पर डिजीटल मशीन से नई डेट डालकर बाजार में सामान बेचकर अवैध लाभ कमाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, फरार 1 की तलाश




                         जबलपुर: पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों में संलप्ति असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

                     आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण डाॅ. संजीव उइके एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम को एक्सपायरी हुये सामान पर डिजीटल मशीन से नई डेट डालकर बाजार में बेचकर लाभ कमाने वाले 04 आरोपियों को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई है ।

                        थाना माढ़ोताल में दिनांक 27-07-2020 की शाम 6 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कसोधन नगर ग्रीन सिटी मे नामदेव के मकान मे कुछ लोग एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट मे अवैध रुप से डिजिटल मशीन से नई डेट डालकर बाजार मे सामान बेंचकर अवैध लाभ कमा रहे है , सूचना प्राप्त होने पर  थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हमराह स्टाफ को लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी गयी, मुखबिर द्वारा बतायी गयी बिल्डिंग में अंदर से ताला लगा हुआ था, लेकिन बाहर कुछ लोगो के अंदर काम करने की आहट आ रही थी, आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया  । मकान के अंदर दो लडके मिले जिन्होनें ने नाम पता पूछने पर अपने  नाम  आशू उर्फ बिट्टू ठाकुर पिता प्रकाश ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी पंजाब बैंक कालोनी तथा हिमांशु सोनी पिता द्वारिका सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी चुंगीनाका आईटीआई माढ़ोताल  बताये । जिनके कार्य के संबंध मे दोनो ने स्पष्टतया समझ मे नही आ रही थी ।
                      मुखबिर के बताये अनुसार पास मे पड़े प्रोडक्ट एक्सपायरी डेट की डिटाल साबुन पतांजलि कंपनी की साबुन हार्पिक बाथरुम क्लीनर, पेंटीन कंडीशनर शैम्पू, सनब्लाक क्रीम मल्टीपेन रिलीफ, हिट चूहा मार दवाई, हनी शहद आदि को रखी मिली उपरोक्त  सभी सामानो की एक्सपायरी डेट हो चुकी थी ।  ब आशु उर्फ बिट्टू एवं हिमांशु सोनी से पूछताछ की गई । दोनों ने बताया   कि यह मकान किसी नामदेव का है जिसे अनिल खत्री निवासी नेपियर टाउन चौथा पुल ने दो साल से किराया पर ले रखा है। अनिल खत्री बाहर से एक्सपायरी डेट का सामान लेकर आता है  हम लोग अनिल खत्री के कहने पर एक्सपायरी डेट को थिनर से मिटाकर उसी मकान के अंदर कमरे मे लगी डिजिटल मशीन से नई डेट तथा रेट स्केन कर लिखते है । स्केनर के नीचे प्रोडक्ट को रखते है तो नई डेट तथा रेट लिख जाती है , अनिल खत्री प्रतिदिन के हिसाब से हम लोगो को 200 रुपये देता है । अनिल खत्री के यहा जितेन्द्र वाधवानी निवासी कांचघर का अपना एक्सपायरी डेट का सामान लेकर आता है, जिसमें भी हम लोग अनिल खत्री के कहने पर नई डेट डाल देते है ।
 अत्याधिक मात्रा में डेटॉल हैंडवॉश, हार्पिक बाथरूम क्लीनर, शू-पॉलिस, पेंटीन शैम्पू, कंडीशनर, एवं अन्य सामान तथा  चार नग डिजिटल मशीन मे प्रयोग किया जाने बाला कलर भरा हुआ है, एक डोमिनो कंपनी की डेट बदलने बाली डिजिटल मशीन जिसका टेबल नुमा चलायमान प्लेट फार्म है एवं डेट प्रिंट करने के लिये स्केनर जैसी मशीन लगी हुई मिली ।
                   आरोपी अनिल खत्री, जितेन्द्र वाधवानी तथा आशु उर्फ बिट्टू ठाकुर एवं हिमांशु सोनी के द्वारा उक्त एक्सपायरी डेट का सामान  जो कि मानव जीवन के लिये खतरनाक हो चुका है मे डिजिटल मशीन से उनकी एक्सपायरी डेट को बदलकर नई भविष्य की डेट डालकर छलपूर्वक कूटरचित तरीके से अवैध रुप से लाभ अर्जित करने के मकसद से अपायकर खाद्य पदार्थो को बेचा जाना एवं आम जनता की आवश्यक बस्तुओ को अवैध रुप से संग्रहण करके रखा जाना पाया गया जो मानव जीवन के लिये खतरनाक है।  सूचना पर पहुचे एसडीएम एवं फूड सेफ्टी अधिकारियों की उपस्थिति में एक्सपायरी डेट के सभी सामान एवं नई डेट डालने हेतु उपयोग मे लाये जाने वाले उपकरण आदि जप्त करते हुये चंडाल भाटा में जितेन्द्र वाधवानी के गोदाम मे दबिश,  जितेन्द्र बाधवानी उम्र 32 वर्ष निवासी कांचघर का  अपने गोदाम मे मिला तथा उक्त गोदाम मे भी एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट होना पाये गये जिन्हें भी जप्त किया गया।
                    अनिल खत्री, जितेन्द्र वाधवानी तथा आशु उर्फ बिट्टू ठाकुर एवं हिमांशु सोनी के विरूद्ध धारा 420,465,273, भादवि तथा 3/7 ई सी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर  जितेन्द्र वाधवानी   तथा आशु उर्फ बिट्टू ठाकुर एवं हिमांशु सोनी का प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी करते हुये अनिल खत्री की तलाश जारी है।

 उल्लेखनीय भूमिका-
अवैध रूप से डिजीटल मशीन से नई डेट डालकर बाजार में सामान बेचकर अवैध लाभ कमाने वाले    आरोपियों  को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा, पीएसआई रितेश तायड़े, सउनि उमलेश तिवारी, प्रधान आरक्षक अशोक, आरक्षक लखन सचिन जैन, संदीप, शशि प्रकाश, दिनेश, प्रेम, जयंत नामदेव की सराहनीय भूमिका रही ।