वसुंधरा राजे, राजस्‍थान की गहलोत सरकार को बचाने की कोशिश कर रही हैं - हनुमान बेनीवाल - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

वसुंधरा राजे, राजस्‍थान की गहलोत सरकार को बचाने की कोशिश कर रही हैं - हनुमान बेनीवाल

जयपुर । राजस्‍थान संकट को लेकर राज्‍य में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजस्‍थान की गहलोत सरकार को बचाने की कोशिश कर रही हैं।बेनीवाल ने यह भी कहा कि राजे द्वारा कोंग्रेस के कई विधायकों को इस बारे में फोन भी किए गए। ज्ञात रहे कि राजस्‍थान में गहलोत की कांग्रेस सरकार उस समय मुश्किल में पड़ गई थी जब उप मुख्‍यमंत्री सचिन गहलोत और उनके समर्थक विधायकों ने सीएम के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया। गहलोत और पायलट के संबंधों में तल्‍खी राज्‍य में कांग्रेस के नेतृत्‍व वाली सरकार बनने के समय से ही चली आ रही है। इस सियासी घटनाक्रम के बाद पायलट के प्रति सख्‍त रुख अपनाते हुए कांग्रेस ने उन्‍हें उप मुख्‍यमंत्री और राज्‍य कांग्रेस अध्‍यक्ष के पद से बर्खास्‍त कर दिया था। उनके दो विश्‍वस्‍तों को भी मंत्री पद से हटा दिया गया था। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि "गहलोत सरकार के लिए खतरे का स्तर इस समय नीचे है।''
वसुंधरा का कांग्रेस सरकार को बचाना अनअपेक्षित नहीं है। सचिन पायलट के भाजपा में आने से सबसे ज्यादा चुनौती वसुंधरा को ही मिलेगी ऐसा विशेषज्ञों का कहना है।