मोहर्रम पर्व को लेकर आज दिनाॅक 19-8-2020 को दोपहर 3 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में कलेक्टर जबलपुर श्री भरत यादव (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में एक बैठक अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संदीप जी.आर. (भा.प्र.से.), अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण डाॅ. संजीव उइके द्वारा ली गयी।
बैठक में नायब मुफ्ती-ए-आजम मौलाना मुशाहिद रजा कादरी श्री कदीर सोनी, श्री इनामुल हक कादरी, श्री गुड्डू नबी मोह. ताहिर खान, मोह. सरवर खान, श्री मुबारक कादरी, श्री महमूद अहमद, सहित 16 लोग उपस्थित थे।
बैठक में सभी से मोहर्रम पर्व को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी, चर्चा के दौरान सभी को शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुये बताया गया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान मे रखते हुये
1- कोई भी धार्मिक कार्य/त्योहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जायेगा।
2- न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जावेगी।
3- सार्वजनिक स्थलों पर टिपारी/सवारी/ताजिये स्थापित नहीं किये जायेंगे।
4- किसी भी प्रकार का लंगर/प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से नहीं किया जायेगा।
5-सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुये त्योहार घरों पर मनाया जा सकता है।