गोरखपुर अन्तर्गत हुई चोरी का खुलासा 2 युवक एवं 1 अपचारी बालक गिरफ्तार चुराये हुये नगदी रूपयों में से 42 हजार 900 रूपये एवं 2 मोबाईल 1 मोटर सायकिल तथा चांदी के जेवर जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

गोरखपुर अन्तर्गत हुई चोरी का खुलासा 2 युवक एवं 1 अपचारी बालक गिरफ्तार चुराये हुये नगदी रूपयों में से 42 हजार 900 रूपये एवं 2 मोबाईल 1 मोटर सायकिल तथा चांदी के जेवर जप्त




थाना गोरखपुर अपराध क्रं. - 458 /2020  धारा 457,380 भा.द.वि.

 नाम पता गिरफ्तार आरोपी - 
1.  अमर  ऊर्फ छोटू राजपूत पिता जीवन सिंह राजपूत उम्र 21 साल पता जोगनी नगर रामपुर छापर थाना गोरखपुर
2. सनी ठाकुर पिता उमाशंकर ठाकुर उम्र 18 साल पता ग्वारीघाट आर्युवेदिक अस्पताल के पीछे थाना ग्वारीघाट
3. एक 17 वर्षिय अपचारी बालक  

 जप्ती -  नगदी 42 हजार 900 रूपये एवं चादी का करढोरा हाथ के एक जोड़ चांदी के कड़े एक जोड़ पायल एक बेढी 1 ओप्पो कम्पनी का मोबाईल एवं एक टूटा व्हीवो कंपनी का मोबाइल  एक काला बैग एवं चुराये हुये रूपयों से खरीदी हई एक होंडा मोटर सायकिल एमपी 20 एनडी 2228 जप्त की गयी।

         थाना गोरखपुर में दिनांक 14-08-2020 की दोपहर लगभग 2-30 बजे कृष्ण कुमार अग्रवाल उम्र 72 वर्ष निवासी विजयनगर छापर ने लिखित शिकायत की कि वह मेडीकल स्टोर का संचालक है, उसका एक पुस्तैनी मकान महावीर स्कूल के सामने वाली गली रामपुर में भी है जहां उसकी मां रहती थीं लगभग 2 वर्ष पूर्व उसकी मां उसकी बहन के यहा इंदौर चली गयी है वह हर महीने अपने पुस्तैनी घर की साफ सफाई करने अपने नौकर अमित कुलपारिया और आकाश मिश्रा को ले जाता था आखिरी बार दिनांक 18-7-2020 को अपने पुस्तैनी घर की सफाई करने गया था उसके पुस्तैनी मकान के अंदर रखी पेटी में  मां  के कपड़े एव स्टील के डिब्बे में एक जोड़ी पायल एक-दो अंगूठी और नीले रंग के रैगजीन के बैग में नगदी रूपये रखे थे जिसे उसने दिनांक 18-07-2020 को चैक किया था फिर दिनांक 12-8-2020 को जब वह पुनः घर की सफाई करने गया तो उसके पुस्तैनी मकान के गेट के दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी पेटी का ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था पेटी में स्टील के डिब्बे रखी पायल एवं  अंगूठी तथा नीला रैगजीन के बैग जिसमें 1 लाख 60 हजार रूपये रखे थे गायब थे । कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। शिकायत पर धारा 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
            चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकड़े  गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों तथा क्राइम ब्रांच को आदेशित किया गया है।  आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डाॅ संजीव उइके द्वारा थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
                  गठित टीम को पतासाजी के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रीवा कालोनी के रहने वाला अमर, अपने साथियों के साथ कुछ दिनों से गाड़ियों में घूम रहा है एवं महंगी शराब पी रहा है।  सूचना पर जलपरी के पास दबिश देते हुये अमर को पकड़ा  गया जिसने पूछताछ पर अपने साथी सनी एवं 17 वर्षिय किशोर के साथ में चोरी करना स्वीकार किया  सनी एवं 17 वर्षिय अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेते हुये सभी की निशादेही पर चुराये हुये रूपयो में से नगदी 42 हजार 900 रूपये एवं चादी का कड्डोरा , हाथ के एक जोड़ी  चांदी के कड़े  एक जोड़ी  पायल, एक बेढी, 1 ओप्पो कम्पनी का मोबाईल एवं एक टूटा व्हीवो कंपनी का मोबाइल , एक काला बैग एवं चुराये हुये रूपयों से खरीदी हुई एक होंडा मोटर सायकिल एमपी 20 एनडी 2228 जप्त की गयी।

 उल्लेखनीय भूमिका -   थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पाण्डेय, चैकी प्रभारी उप निरीक्षक सुमित मिश्रा पीएसआई उमेश करोडे आरक्षक  संजय सनोडिया  राजेश कछवाहा प्रभात मार्को की सराहनीय भूमिका रही।