कोरोना पर काबू कब? भारत में पिछले 24 घंट में कोविड-19 के 61537 नए केस और 933 मौतें - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कोरोना पर काबू कब? भारत में पिछले 24 घंट में कोविड-19 के 61537 नए केस और 933 मौतें

भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा अब और भी भयावह होता जा रहा है। शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61 हजार से अधिक पॉजिटिव केस मिले, जिससे देश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 21 लाख के करीब पहुंच गई है। बता दें कि अगस्त के सिर्फ आठ दिन में कोरोना के जितने मामले आए हैं, वह दुनियाभर में सबसे अधिक हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61,537 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, वहीं 933 मौतें दर्ज की गई हैं। इन आंकड़ों के बाद देश में कोरोना केसों की कुल संख्या 20,88,612 हो गई है। इनमें से 6,19,088 एक्टिव केस हैं और  14,27,006 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
अगस्त में क्या है भारत में कोरोना की स्थिति
भारत में अगस्त के पहले छह दिनों में 3,28,903 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए। अमेरिका में यही आंकड़ा 3,26,111 और ब्राजील में 2,51,264 था। भारत में अगस्त के चार दिनों में आए मामले दुनिया में सबसे ज़्यादा दर्ज किए गए। 2, 3, 5 और 6 अगस्त को भारत में सामने आए कोरोना के मामले दुनिया के सबसे ज़्यादा दैनिक मामले थे। 
गुरुवार को भारत ने 20 लाख का आंकड़ा पार किया। भारते में ये आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है। भारत में संक्रमण की वृद्धि दर 3.1% है जो अमेरिका और ब्राज़ील से अधिक है। हालांकि मौत के आंकड़े की बात करें तो अमेरिका और ब्राजील भारत से आगे हैं ब्राजील और अमेरिका दोनों ने अगस्त में अब तक कोरोना से होने वाली 6,000 से अधिक मौतें दर्ज की हैं जबकि भारत का आंकड़ा 5,075 ही रहा।