हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार 4 हजार रूपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार 4 हजार रूपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार 4 हजार रूपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

                      पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा चेारी, नकबजनी, एवं मारपीट तथा अन्य भादवि के प्रकरणों एवं थानों में लंबित वारंटों की तामीली का विशेष अभियान चलाया गया है इसके साथ ही  फरार आरोपियेां एवं वारंटियों की गिरफ्तारी पर ईनाम भी उद्घोषित किया गया है ।
                       आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.), प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक राझी श्री कौशल सिंह  के मार्ग निर्देशन में  थाना प्रभारी रांझी श्री आर.के. मालवीय एवं उनकी टीम को विगत 5 माह से हत्या के प्रयास के प्रकरण में 4 हजार रूपये का फरार ईनामी आरोपी को पकडने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई हेै।  
                      थाना रांझी अंतर्गत  दिनाॅक 28-2-2020 को दीपू उर्फ दीपचंद गुप्ता निवासी बडा पत्थर रांझी ने अपने साथियो के साथ मिलकर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये रवि भूमिया उम्र 19 वर्ष पर प्राणघातक हमला किया था, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 126/2020 धारा 341,294,323,307,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया था। दीपू उर्फ दीपचंद गुप्ता उम्र 24 वर्ष शातिर अपराध प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध थाना रांझी एवं घमापुर में 12 अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है।  संभावित स्थानों पर दबिश देने पर पकड़े न जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा दीपू उर्फ दीपचंद गुप्ता  जो कि हत्या के प्रयास के प्रकरण के अलावा अन्य दो मारपीट के प्रकरण मे फरार चल रहा था, की गिरफ्तारी पर 4 हजार रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गयी थी, । विगत 5 माह से फरार चल रहे दीपू उर्फ दीपचंद गुप्ता को विश्वनीय मुखबिर की सूचना पर सरस्वती ग्राउंड बडा पत्थर रांझी में घेराबंदी कर पकडा गया है एवं हत्या के प्रयास के प्रकरण सहित अन्य दो प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया है। आरोपी के विरूद्ध आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
 उल्लेखनीय भूमिका-  शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रांझी श्री आर.के. मालवीय, उप निरीक्षक आर.डी. रघुवंशी, प्रधान आरक्षक कैलाश मिश्रा, राजेश मिश्रा, आरक्षक शरद धर, साकेत, जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।