पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
थाना गोहलपुर अन्तर्गत आज दिनांक 21-8-2020 की सुबह क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से गाजी नगर सामुदायिक भवन के पास झोपड़ पट्टी में कुछ जुआंड़ियों के एकत्रित होकर जुआं खेले जाने की सूचना प्राप्त होने पर क्राइम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सुबह लगभग 5 बजे सामुदायिक भवन के पास गाजीनगर में झोपड़ पट्टी में दबिश देते हुये घेराबंदी कर सिकन्दर खान उम्र 30 वर्ष निवासी मछरहाई मस्जिद के पास थाना लार्डगंज, महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी परसवाड़ा कालोनी थाना संजीवनी नगर, कमलेश अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी बालभवन के पास थाना लार्डगंज, नासिर खान उम्र 54 वर्ष निवासी सूपाताल लड़िया मोहल्ला थाना गढ़ा, अजीत सोनकर उर्फ अप्पू सोनकर उम्र 32 वर्ष निवासी छोटी खेरमाई के सामने बड़ी ओमती भरतीपुर बादल सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष निवासी मिश्री किराना के पीछे जायसवाल मोहल्ला थाना गोरखपुर अनिल अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी नत्थूमल के पीछे जायसवाल मोहल्ला थाना गोरखपुर को बिजली के उजाले के नीचे ताश पत्तो की हार जीत का रूपये पैसों का दांव लगाते हुये जुआ खेलते रंगे हाथों पकडा, जुआडियों एवं फड से 52 ताश पत्ते एवं नगदी 1 लाख 52 हजार 500 रुपये तथा 9 मोबाईल एवं नाल की पेटी जप्त करते हुये जुआंड़ियों द्वारा जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर उपरोक्त जुआंड़ियों के विरूद्ध जुआं एक्ट एवं 188 भा.द.वि. तथा महामारी अधिनियम एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।
उल्लेखनीय भूमिका - जुआंड़ियों जुआं खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम उप निरीक्षक सरनाम सिंह, प्रधान आरक्षक विनोद सुरकेल, आरक्षक धीरेन्द्र, हुलेस, विनय एवं क्राईम ब्राच के सउनि राजेन्द्र बर्मन आरक्षक राधेश्याम दुबे, ओमनारायण, आनंद तिवारी, महेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।