मंत्री डॉ. मिश्रा ने पॉक्सो एक्ट - अनुसंधान एवं विचारण का किया विमोचन - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मंत्री डॉ. मिश्रा ने पॉक्सो एक्ट - अनुसंधान एवं विचारण का किया विमोचन

भोपाल : 20 अगस्त 2020 मंत्री डॉ. मिश्रा ने पॉक्सो एक्ट - अनुसंधान एवं विचारण का किया विमोचन
गृह एवं जेल मंत्री Dr. Narottam Mishra ने अपने निवास पर महानिदेशक लोक अभियोजन श्री पुरुषोत्तम शर्मा एवं सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुश्री सीमा शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक 'पॉक्सो एक्ट - अनुसंधान एवं विचारण' का विमोचन किया। उन्होंने लेखकों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि उक्त पुस्तक अपराधों की विवेचना में पुलिस के लिये सहायक सिद्ध होगी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने बच्चों और किशोरों के साथ होने वाले घिनौने अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधियों को त्वरित दण्डित कराने में निश्चित ही इस पुस्तक का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने ऐसे अपराधों को रोकने के लिये कड़े कानून बनाये हैं। प्रदेश में ऐसे घृणित अपराधों के लिये माननीय न्यायालयों ने 3 से 5 दिनों की समयावधि में भी अपराधियों को कड़ी सजा सुनाकर त्वरित न्याय का उदाहरण प्रस्तुत किया है।