नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सूचना क्रान्ति के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि.”
उपराष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सूचना क्रान्ति के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा. उपराष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, ”भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति को प्रणाम करता हूं. सूचना क्रांति के क्षेत्र में आपका योगदान सदैव याद किया जाएगा.
पूर्व प्रधानमंत्री गांधी का जन्म आज ही के दिन यानी 20 अगस्त 1944 को हुआ था. उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर 1984 से 1989 तक देश का नेतृत्व किया. एक चुनाव प्रचार के दौरान 1991 में उनकी हत्या कर दी गई थी.
Author Details
Editor-Anand Kumar Rajak