कोरोना के चलते इस साल नहीं होगी कैलाश कुंड यात्रा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कोरोना के चलते इस साल नहीं होगी कैलाश कुंड यात्रा

जम्मू-कश्मीर में 14,700 फुट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र कैलाश कुंड झील की तीर्थयात्रा इस साल कोविड-19 के चलते रद्द कर दी गई है।
एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 10 दिन की इस तीर्थयात्रा को पहले ही कम करके तीन दिन कर दिया गया है। अब तीर्थयात्रियों को केवल पारंपरिक हिमालयी मार्ग से झील तक छड़ी मुबारक जुलूस निकालने की ही अनुमति होगी। कैलाश कुंड यात्रा आठ अगस्त को जम्मू के दो मार्गों छत्तरगला और हायान तथा कश्मीर के भदेरवाह से शुरू होने थी, लेकिन कोविड-19 के चलते इसमें देरी होती रही।
भदेरवाह के अतिरिक्त आयुक्त राकेश कुमार ने कहा, ''हालात और मानक संचालन प्रक्रिया के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कैलाश सेवा संघ, सनातन धर्म सभा, धर्मार्थ ट्रस्ट और वासुकी अन्नापूर्णा लंगर के साथ विचार-विमर्श करके इस साल कैलाश यात्रा का आयोजन नहीं करने का फैसला लिया है। यात्रा रद्द होने पर हमें खेद है।''