पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गोपाल प्रसाद खांडेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में थाना हनुमानताल पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीम को लगाया गया है।
थाना हनुमानताल में दिंनाक 27-8-2020 केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि महेश विश्वकर्मा उर्फ साहू नशे के इंजैक्शन फूटाताल क्षेत्र में शुक्रवारी बजरिया वाली गली में आपराधिक प्रवृति लोगों को नशे के रूप में उपयोग करने के लिये इंजैक्शन बेचता है तथा कुछ लड़कों से बिकवाता है आज भी 2 लड़के जिनमे एक बड़ा लड़का गेरूआ कलर की हाफ बांह की टी शर्ट एवं दूसरा छोटा लड़का सफेद रंग की फुल बांह की शर्ट एवं नीला जींस पहने है नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में शुक्रवारी बजरिया वाली गली में खड़े है। सूचना पर थाना हनुमानताल पुलिस एंव क्राइ्म ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान शुक्रवारी बजरिया कुलिया के पास दबिश दी गयी जहां मुखबिर के बताये हुलिये के दो लड़के एवं 1 व्यक्ति खड़ा दिखा, तीनों पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिनमें से 2 लड़कों को घेराबंदी कर पकड़ा गया और एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया पकड़े गये लड़कों से नाम पता पूछने पर एक ने स्वयं को 16 वर्ष का होना बताया तथा दूसरे ने अपना नाम यश सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी फूटाताल बड़े जैन मंदिर के पीछे बताते हुये भागने वाले व्यक्ति का नाम महेश विश्वकर्मा उर्फ साहू बताया दोनों को मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली तो 16 वर्षिय किशोर एक कपड़े के थैले में Buprenorphne के 41 बाॅक्स में 1025 नग इंजैक्शन कीमती 29 हजार 725 रूपये के तथा यश सोनी एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में एविल इंजेक्शन की शीशी 10 एमएल की 160 नग कीमती 1 हजार 760 रूपये तथा Buprenorphne आईपी इंजेक्शन के 30 डिब्बे में 750 इंजेक्शन कीमती 21 हजार रूपये रखे मिला तथा वहीं रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले में खाकी रंग का कार्टून रखा हुआ मिला जिसे चैक करने पर 60 डिब्बे में Buprenorphne 1500 इंजैक्शन कीमती 42 हजार रूपये के रखे मिले जिन्हें जप्त करते हुये 16 वर्षिय किशोर एवं यश सोनी से इंजैक्शनों के सम्बंध में पूछताछ करने पर बताया कि महेश विश्वकर्मा उर्फ साहू ने इंजैक्शन बेचने के लिये दिये हैं जो पुलिस को आता देख इंजैक्शन से भरा कार्टून छोड़कर भाग गया है । महेश विश्वकर्मा यश सोनी एवं 16 वर्षिय किशोर के द्वारा यह जानते हुये कि इन इंजैक्शनो के अत्याधिक उपयोग करने से नशे के साथ मृत्यु भी हो सकती है अवैध रूप से प्रतिबंधित इंजैक्शन विक्रय करना पाया जाने पर महेश विश्वकर्मा यश सोनी एवं 16 वर्षिय किशोर के विरूद्ध धारा 328 ,34 भादवि एवं 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर फरार महेश विश्वकर्मा की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका - थाना प्रभारी हनुमानताल उप निरीक्षक उमेश गोल्हानी , उप निरीक्षक दिनेश गौतम, आरक्षक रामजी पाण्डे, ब्रजेश, संजय, अजय तथा क्राईम ब्रांच के सउनि रामसनेही शर्मा , प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, आरक्षक ब्रजेश कसाना, नीरज तिवारी, दीपक तिवारी, बीरबल, मोहित, हरिशंकर, बलजीत, राजेश अजीत, अनिल , सत्यसेन , महिला आरक्षक पूनम गौतम की सराहयनीय भूमिका रही।