अमेरिका में नए चक्रवाती तूफान का खतरा, सोमवार या मंगलवार को तट से टकराएगा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अमेरिका में नए चक्रवाती तूफान का खतरा, सोमवार या मंगलवार को तट से टकराएगा

मेक्सिको सिटी। अमेरिका के फ्लोरिडा और खाड़ी तट पर सोमवार या मंगलवार तक चक्रवाती तूफान लॉरा के पहुंचने का खतरा मंडरा रहा है। अभी यह पूर्वी कैरेबिया में है। इसके अलावा मेक्सिको के यूकेटन प्रायद्वीप से एक और तूफान के अमेरिका से टकराने की संभावना है।
अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र के अनुसार नया चक्रवाती तूफान शुक्रवार सुबह उत्तरी लीवार्ड प्रायद्वीप के पूर्वी-दक्षिणी पूर्वी में 370 किलोमीटर दूर था। इस दौरान 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली हैं। यह 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
तूफान केंद्र ने कहा है कि यह दोबारा भी बन सकता है। यह विकराल तूफान का रूप धारण कर सोमवार या मंगलवार को फ्लोरिडा और उसके बाद खाड़ी तट से टकरा सकता है।