Jabalpur Collecter रविवार 23 अगस्त की ब्रीफिंग में अपडेट देते जबलपुर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा जी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Jabalpur Collecter रविवार 23 अगस्त की ब्रीफिंग में अपडेट देते जबलपुर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा जी

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज रविवार  23 अगस्त की ब्रीफिंग में अनलॉक-तीन की छूटों को दिये गये विराम को सफल बनाने में सहयोग के लिये नागरिकों का आभार व्यक्त किया । श्री शर्मा ने कहा कि रविवार के विराम के बाद कल से सभी गतिविधियाँ  फिर  से प्रारम्भ होंगी । इस दौरान हमें और ज्यादा सतर्कता बरतनी की जरूरत होगी । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को ब्रेक करने यह जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, सभी लोग मास्क लगायें और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें । उन्होंने सहयोग से ही सुरक्षा अभियान में भी सहभागी बनने की अपील करते नागरिकों से कहा कि  न केवल खुद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें बल्कि जो इसका पालन नहीं कर रहा है उसे भी मास्क पहनने और दो गज की दूरी बनाये रखने के लिये प्रेरित करें । कलेक्टर ने ब्रीफिंग में बताया कि मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने अतिरिक्त टीमों को तैनात किया जा रहा है ।