देश में कोरोना के 28 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ, रिकवरी दर 77 प्रतिशत - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

देश में कोरोना के 28 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ, रिकवरी दर 77 प्रतिशत

नयी दिल्ली| देश में अब तक कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 28,39,883 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इस समय कोरोना के 7,85,996 सक्रिय मामले हैं। इस समय ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा सक्रिय मरीजों से 3.61 गुना अधिक है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले पांच दिनों से रोजाना 60 हजार से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 65,081 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना के 69,921 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इसी अवधि में 819 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजोंं की रिकवरी दर बढ़कर 77 प्रतिशत हो गई है।
जुलाई के प्रथम सप्ताह से अगस्त के अंतिम सप्ताह तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में चार गुना बढ़ोत्तरी हुई है।
पिछले 24 घंटों में पांच राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं और इनमें महाराष्ट्र (11,852), आंध्र प्रदेश (10,004), कर्नाटक (6,495),तमिलनाडु (5,956) और उत्तर प्रदेश (4,782) शामिल हैं। देश में पिछले 24 घंटों में जितने मामलों की पुष्टि हुई है ये पांच राज्य उसमें 56 प्रतिशत का योगदान करते हैं।
राहत की बात यह है कि इन्हीं पांच राज्यों में ठीक होने और अस्पताल से छुट्टी होकर जाने वाले मरीजों की संख्या भी सर्वाधिक है। महाराष्ट्र में 11,158, आंध्र प्रदेश में 8,772, कर्नाटक में 7,238 , तमिलनाडु में 6,008 और उत्तर प्रदेश में 4,597 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, जो राष्ट्रीय संख्या का 65.4 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में 184, कर्नाटक में 113, तमिलनाडु में 91, आंध्र प्रदेश में 85 और उत्तर प्रदेश में 63 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।