जमीनी विवाद पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में फरार 1 की तलाश - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जमीनी विवाद पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में फरार 1 की तलाश


 


                    थाना प्रभारी बेलखेड़ा उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत तिवारी  ने बताया कि  थाना पाटन में दिनांक 9-9-2020 की दोपहर लगभग 3-30 बजे पिपरिया हार थाना बेलखेड़ा में  झगड़ा होने से घायलों को शासकीय अस्पताल पाटन लाये जाने की सूचना पर शासकीय अस्पताल पाटन पहुंची पुलिस को संजय लड़िया उम्र 22 वर्ष निवासी पिपरिया हार थाना बेलखेड़ा ने बताया कि वह खेती करता है मालाकला के जगत सिंह लड़िया, चुन्नी लाल लड़िया रामजी लड़िया  हल्लू लड़िया से जमीन संबंधी पुराना विवाद चल रहा है  उसके खेत के बाजूू से ही हल्लू  जगत सिंह रामजी चुन्नीलाल लड़िया मालाकला वालों का खेत है मेड़ से मेड़ लगी है उपरोक्त सभी ने उसकी कुछ जमीन पर कब्जा कर रखा है उसने जमीन की नाप कराने के लिये तहसीली में आवेदन दिया था नाप करने वाले दिनांक 9-9-2020 को खेत देखने आये थे जहां पर वह एवं प्रकाश दादा तथा उसके जीजा कमलेश भदौरिया गोटे गांव वाले आये थे तभी हल्लू लड़िया लाठी जगत सिंह कुल्हाड़ी चुन्नीलाल लाठी रामजी हसिया लिये आये सभी लोग गाली गलौज कर बोले उजियार और संजय बहुत ज्यादा बन रहे हैं आज इन दोनों को जान से खत्म कर देंगे हल्लू ने लाठी से हमला कर उसके सिर में चोट पहुँचा दी उसका ससुर उजियार सिंह बचाने आये तो जगत ने कुल्हाड़ी से रामजी  ने जरवा वाले हंसिया से हमला कर उसके ससुर उजियार सिंह के सिर कान के पास  चोटे पहुंचा दी हल्लू और चुन्नीलाल लाठी से मारने लगे उसने एवं प्रकाश दादा ने बीच बचाव किया तो रामजी ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसके सिर में चोट पहुंचा दी उसके ससुर उजियार सिंह वहीं गिर गये  जिन्हें मरा समझ कर सभी भाग गये।  वह एवं ससुर उजियार सिंह पाटन अस्पताल पहुंचे जहां से उसके ससुर उजियार सिंह को मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया गया है।  रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर घटना स्थल थाना बेलखेड़़ा का होने से अग्रिम विवेचना हेतु डायरी थाना बेलखेड़ा स्थानांतरित की  गयी। थाना बेलखेडा में धारा 294, 323, 324, 307, 34 भादवि अपराध कायम कर  विवेचना मे लिया गया।

                     वहीं मेडिकल कालेज पहुंचने पर डाक्टर ने चैक कर उजियार सिंह लड़िया उम्र 42 वर्ष निवासी कुंवरपुर पाटन को मृत घोषित कर दिया।  पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये प्रकरण में धारा 302 भादवि का इजाफा किया जा रहा है।

                        पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल के द्वारा   एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री देवी सिंह के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर लगायी गयी।

                   गठित टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी जगत सिंह लड़िया उम्र 60 वर्ष, चुन्नी लाल लड़िया उम्र 46 वर्ष, तुलसी उर्फ हल्लू लड़िया उम्र 30 वर्ष सभी निवासी मालाकला को अभिरक्षा में लेते हुये तीनों आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी 2 लाठी जप्त करते हुये फरार रामजी लड़िया की तलाश जारी है।