ब्राजील से भी ज्यादा कोरोना वायरस मामले भारत में हुए, 42 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

ब्राजील से भी ज्यादा कोरोना वायरस मामले भारत में हुए, 42 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

नई दिल्ली। भारत अब दुनियाभर में कोरोना वायरस से दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित देश बन गया है। इस मामले में भारत ने ब्राजील को पीछे कर दिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में आए 90805 नए कोरोना वायरस मामलों के बाद अब कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 42.04 लाख हो गया है जबकि ब्राजील में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 41.37 लाख है। 64.60 लाख मामलों के साथ अमेरिका दुनिया का सबसे ज्यादा संक्रमित देश है।
सिर्फ कोरोना वायरस मामलों को लेकर ही हमारा देश ब्राजील से आगे नहीं हुआ है बल्कि ब्राजील के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर भी कुछ कम है। ब्राजील में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 80 प्रतिशत के ऊपर पहुंच चुकी है जबकि भारत में यह दर अभी 77.3 प्रतिशत है। भारत में कोरोना वायरस से अबतक कुल 32,50,429 लोग ठीक हुए हैं, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 69564 लोग ठीक हुए हैं। ब्राजील में 33,17,227 लोग ठीक हो चुके हैं।
कोरोना की वजह से मौतों के आंकड़ों पर नजर डालें तो उस मामले में ब्राजील से ज्यादा बेहतर स्थिति में भारत है। भारत में अबतक इस वायरस की वजह से 71642 लोगों की जान गई है और मृत्यु की दर 1.70 प्रतिशत है जबकि ब्राजील में वायरस 1.26 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है और वहां पर मृत्यु की दर 3 प्रतिशत से ऊपर है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 1016 लोगों को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।  
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जा रही है, रविवार को देशभर में 7.20 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 4.95 करोड़ को पार कर चुका है।   
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2.72 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 8.87 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 1.93 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 64.60 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.93 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। रूस में भी 10.25 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 17 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।