ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते सूरत ले जाते 70 किलो गांजा जब्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते सूरत ले जाते 70 किलो गांजा जब्त

 


पिथौरा(महासमुंद)। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की ओडिशा सीमा पर स्थित कोमाखान पुलिस ने एक बार फिर कार से दो युवकों को 70 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि ओडिशा से अन्य प्रांतों में तस्करी कर छत्तीसगढ़ के रास्ते ले जाये जाने वाले गांजा तस्करों एवम अवैध शराब तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।आरोपियों ने बताया कि उक्त गांजा वे गजपति ओडि़शा से सूरत ले जा रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एनएच 353 वन विभाग जांच चौकी टेमरी में मुखबिर की सूचना पर होंडा सिटी कार जीजे 12 एके 5732 को रोककर तलाशी ली गयी।तलाशी में उक्त कार में 70 किलो गांजा परिवहन करते पाया गया।जिस पर कार्यवाही करते हुए कार में सवार ग्राम कोदला थाना कुदला जिला गंजाम ओडि़शा निवासी अरुण कुमार पाणिग्रही पिता विश्वनाथ पाणिग्रही एवं ग्राम किराम्बो थाना मोहना जिला गजपति ओडि़शा निवासी सूर्या सबर पिता एरना सबर के संयुक्त कब्जे से 70 किलो गांजा कीमती 14 लाख तीन विभिन्न कंपनियों के मोबाइल एवं दोनों से नगद पांच हजार रुपए जब्त की गई।