AUSvsIND : भारत बनाम आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए एडिलेड बना होम बेस - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

AUSvsIND : भारत बनाम आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए एडिलेड बना होम बेस


मेलबर्न :
एडिलेड ओवल का ऑनसाइट होटल भारत के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम के लिए बायो सिक्योर बबल के तौर पर उपयोग में लिया जाएगा. भारत को इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया का दौरा करना है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक एरॉन फिंच की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम इस समय इंग्लैंड में सीमित ओवरों की सीरीज खेल रही है. वह अपने अनिवार्य क्‍वारंटीन के लिए एडिलेड आएगी और घरेलू सीजन के लिए तैयारी करेगी. जो खिलाड़ी आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेलेंगे वो और उनके अलावा कोचिंग स्टाफ आस्ट्रेलिया लौटने के बाद एडिलेड में रहेंगे.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की ओर से जारी किए गए बयान में एसएसीए के मुख्य कार्यकारी कीथ ब्रैडशॉ के हवाले से लिखा गया है, हम इस बात से खुश हैं कि हम आस्ट्रेलियाई टीम के लौटने पर दक्षिण आस्ट्रेलिया में ऐडिलेड ओवल के ओवल होटल में उनकी मेजबानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने प्रीमियर स्टीवन मार्शल और एसए की सरकार के साथ मिलकर जनता और खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की है. हमें उम्मीद है कि ओवल होटल को इंटरनेशनल क्रिकेट सीजन के लिए लगातार उपयोग में लिया जा सके. आने वाले दिनों में सीए भारत के साथ होने वाली सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान करेगा. ईएसपीएनक्रिकइंफो कि रिपोर्ट के मुताबिक ऐडिलेड ओवल लगातार दो टेस्ट मैचों की मेजबानी कर सकता है जिसमें दिन-रात टेस्ट मैच भी शामिल है.