मुंबई: ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती की जमानत की अर्जी पर सेशंस कोर्ट में कल सुनवाई होगी. उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने इस बात की जानकारी दी. रिया के अलावा उनके भाई शोविक च्रकवर्ती की जमानत याचिका पर भी कल सुनावई होगी.
आज रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भायखला जेल भेज दिया गया है. रिया की एनडीपीएस एक्ट की धारा 16/20 के तहत गिरफ्तारी हुई है और अब 22 सितंबर तक भायखला जेल में रहेंगी. कल ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अभिनेत्री को गिरफ्तार किया था.

Home
bollywood
Top
रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर सेशंस कोर्ट में कल होगी सुनवाई, वकील ने दी जानकारी
रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर सेशंस कोर्ट में कल होगी सुनवाई, वकील ने दी जानकारी
Author Details
Editor-Anand Kumar Rajak