Coronavirus India Update: देश में कोरोना हर दिन तोड़ रहा रिकॉर्ड, आज 96 हजार से ज्यादा आये केस, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 76 हजार के पार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Coronavirus India Update: देश में कोरोना हर दिन तोड़ रहा रिकॉर्ड, आज 96 हजार से ज्यादा आये केस, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 76 हजार के पार

Coronavirus India Update : देश में कोरोना वायरस हर दिन का रिकॉर्ड तोड़ रहा है। भारत में लगातार दूसरे दिन 95 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। आज देश में कोरोना वायरस के 96 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 45 लाख 62 हजार को पार कर गया है। जबकि, देश में मरने वालों की संख्या भी 76 हजार के पार हो गयी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96,551 नए मामले सामने आये हैं और एक दिन में 1209 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 45,62,415 हो गया है। जिसमें 9,43,480 मामले एक्टिव हैं। जबकि, 35,42,664 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 76,271 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि रिकवरी के मामले में ब्राजील अब तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। देश में अभी कोरोना के 9 लाख 43 हजार 480 एक्टिव केस हैं।
भारत में अब तक 5 करोड़ 40 लाख से ज्यादा किए गए
टेस्ट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 10 सितंबर तक 5 करोड़ 40 लाख 97 हजार 975 (5,40,97,975) टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें 10 सितंबर को 11,63,542 टेस्ट किये गए हैं।