पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड़ हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी गढ़ा श्री राकेश तिवारी के नेतृत्व में थाना गढ़ा एंव क्राईम ब्रांच की गठित टीम को क्रिकेट का सट्टा लिखते हुये 2 आरोपियेां को रंगे हाथ पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना गढ़ा अन्तर्गत दिनांक 28-9-2020 की की रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि श्यामला हिल्स एमआईजी 4 में 2 व्यक्तियों द्वारा कमरे में लगे टीव्ही पर आईपीएल क्रिकेट मैच रन एवं खिलाड़ियों के आउट होने तथा चौके एवं छक्कों पर दांव लगाकर सट्टा खेल एवं खिला रहे हैं सूचना पर थाना गढ़ा पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयी जहाँ अभिनव सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी हनुमानताल बरिया वाले जैन मंदिर के सामने हनुमानताल एवं प्रिंस उर्फ मयंक जैन उम्र 30 वर्ष निवासी बड़े जैन मंदिर के पीछे हनुमानताल का मकान में लगे टीव्ही में चल रहे मुम्बई इंडियंस एवं रायल चैलेन्जर बेैंगलोर के बीच रहे क्रिकेट मैच में बैटिंग पर बन रहे रन तथा खिलाड़ियों के आउट होने एवं बाल पर चौके छक्के लगने पर तथा हारजीत पर रूपये का दांव लगवाकर सट्टा खिलाते हुये । पूछताछ करने पर दोनों ने क्रिकेट पर लोगों से फोन पर सट्टे का खेल खिलाना एवं खेलना स्वीकार किया । पेटी जिसमें 06 मोबाइल लगे हैं, 8 मोबाइल, एससीडी टीव्ही, 1 पेन ड्राइव, 1 की बोर्ड, एक लेपटाप लिनोवा कम्पनी का एक सेटअप बाक्स, 02 रिमोट, एक जियों कम्पनी का बायफाई, 02 चार्जर एवं नगदी 2 हजार 800 रूपये तथा 1 रजिस्टर जिसमे क्रिकेट मैच पर लगाये गये सट्टे का हिसाब लिखा है जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 (क) जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
उलेखनीय है कि दिनांक 23-9-2020 को थाना भेड़ाघाट अंतर्गत पंचवटी इन होटल के कमरा नम्बर 302 में 6 आरोपियों को क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया था तथा सभी के कब्जे से अलग अलग कम्पनियों के कुल 25 मोबाइल, एक टीव्ही मय सेटअप बाक्स तथा नगदी 18 हजार 300 रूपये जप्त किये गये थे।
उल्लेखनीय भूमिका - क्रिकेट का सट्टा खिलवाते हुये दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी गढ़ा श्री राकेश तिवारी उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, प्रधान आरक्षक हरगोविन्द पटैल, आरक्षक अरूण, राहुल, पुरूषोत्तम एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, बलराम पाण्डे, नितिन मिश्रा, बालकृष्ण , अतुल गर्ग, अमित दुबे, शैलेन्द्र कौरव , महेश कहार चालक आरक्षक मुकेश अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।