अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 300 पाव देशी शराब एवं 1 मोटर सायकिल जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 300 पाव देशी शराब एवं 1 मोटर सायकिल जप्त


               पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  तथा अवैध हथियार की तस्करी  में लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

               आदेश के परिपालन में  अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल तथा एसडीओपी देवी सिंह के मार्ग दर्शन में थाना पाटन पुलिस  को 1 आरोपी को 300 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

            थाना प्रभारी पाटन  आसिफ इक़बाल ने बताया कि आज दिनांक 28-10-2020 की सुबह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम सहसन में सरकारी स्कूल के सामने एक व्यक्ति अधिक मात्रा में देशी शराब लिए हुए बेचने की फिराक में खड़ा हैं, सूचना पर थाना पाटन पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयी जहाँ ग्राम सहसन में सरकारी स्कूल के पास में एक व्यक्ति एक हरे रंग की बोरी रखें खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश पटेल पिता मन्नूलाल पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सहसन का होना बताया , बोरी की तलाशी ली गई तो बोरी के अंदर  06 पेटियों में देशी शराब कुल 300 पाव कीमती लगभग 30 हजार रुपये  की रखे मिला शराब एवं एक मोटर साइकिल MP20NC 8418  जप्त करते हुये  आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त शराब कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पूछताछ जारी है।

                  आरोपियों को रंगे हाथ अवैध शराब के साथ पकड़ने में थाना प्रभारी पाटन  आसिफ इक़बाल,उप निरीक्षक अर्चना सल्लाम, प्रदीप तोमर,दीपक मण्डलोई, आर,विकाश,फेहजान की सराहनीय भूमिका रही।