जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के पंपोर में सोमवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर हमला किया जिससे दो जवान घायल हो गये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने आज दोपहर पामपोर में कंदिजाल पुल के समीप गश्ती दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी। गोलीबारी में दो जवान घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।