निजी अस्पतालो में कोरोना के इलाज की फीस निर्धारित करने की मांग - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

निजी अस्पतालो में कोरोना के इलाज की फीस निर्धारित करने की मांग

 


ज्ञापन

प्रति

    माननीय प्रधानमंत्री महोदय 

    भारत सरकार        

    माननीय मुख्यमंत्री महोदय

    मध्य प्रदेश शासन 



महोदय,

          वर्तमान समय मे कोरोना वायरस जबलपुर जिले में लगातार फैल रहा है इस दौरान शासन के द्वरा इलाज की व्यवस्था तो करवाई जा रही है लेकिन इसी दौरान निजी अस्पतालों ने कोरोना के इलाज को लाभ कमाने के अवसर मान कर कोरोना पीड़ितों का इलाज मनमानी फीस लेकर कर रहे है तो वही कुछ निजी अस्पतालों के द्वरा मन मानी फीस लेकर भी  इलाज लापरवाही पूर्वक करते हुए उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है तो वही कुछ लोगो की इलाज के दौरान मौत भी हो रही है वहीं यदि  शासकीय ओर निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों मरीजो की मृतको की गणना की जाए तो लाखो रुपये लेकर इलाज करने वाले निजी अस्पतालों में मृतको की संख्या अधिक होगी , इससे साफ समझ मे आता है की निजी अस्पतालों के द्वरा कोरोना के इलाज के नाम पर खुली लूट हो रही है जिस लूट को बंद करने के लिए हमारे द्वारा कुछ मांगो को रखा जा रहा है जो इस प्रकार है


1- सभी निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दर निशित हो|


2- कोरोना के टेस्ट की दर निजी अस्पतालों में निश्चित हो|


3- जिले के सभी निजी अस्पतालों कोरोना पॉजिटव मरीज के इलाज के दौरान की 

  सारी जानकारी परिजनों को उपलब्ध करवाई जाती रहे|


4-कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाज के बाद उसे उसके इलाज के दौरान लगने

  वाली दवाइयों का बिल दिया जाए|

5- कोरोना पॉजीटिव के इलाज के दौरान किये जाने वाले सभी जांचो को परिजनों

  को दी जाए|

6- निजी अस्पतालों की शिकायत हेतु एक शिकायत नबरों को जारी किया जाए

  ताकि किसी निजी अस्पताल के द्वारा किसी प्रकार का गलत कार्य किया जा 

  रहा है तो उसकी शिकायत की जा सके|

         साथ ही यदी हमारी मांगो पर आगामी १५ दिनों के भीतर कोई कदम नहीं उठाया जाएगा तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा |



भवदीय 


अंकित श्रीवास्तव