ग्वालियर : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्री इमरती देवी को आइटम कहे जाने पर सियासी हंगामा मच गया है । बीजेपी नेताओं के विरोध के बाद अब इमरती देवी ने भी उसी अंदाज में कमलनाथ को जवाब दिया है। कमलनाथ की ही तर्ज पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए इमरती देवी ने कहा है कि वे बंगाल के हैं, वे क्या जानें महिलाओं की इज़्ज़त कैसे की जाती है, इमरती ने कमलनाथ से सवाल भी किया कि वे आइटम का मतलब बता दें। साथ में यह भी कहा कि उसकी मां-बहन बंगाल की आइटम होंगी। मंत्री ने कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पागल हो गये हैं। वह अभिनेत्रियों के कमर में हाथ डालकर फ़ोटो खिंचाते हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के जलेबी कहने पर भी प्रतिक्रिया देते हुए इमरती देवी ने कहा कि जिसने अपनी मां-बहन को घर से निकाल दिया, वह कैसे महिलाओं की इज़्ज़त कर सकता है।
Home
Madhya Pradesh TOP
MP news
music
Politics
Top
TOP.
इमरती देवी ने कहा कमलनाथ उसकी मां-बहन बंगाल की आइटम होंगी देखें वीडियो
इमरती देवी ने कहा कमलनाथ उसकी मां-बहन बंगाल की आइटम होंगी देखें वीडियो
Tags
# Madhya Pradesh TOP
# MP news
# music
# Politics
# Top
# TOP.
Share This
About Jai Bharat Express
TOP.